Pimpri Chinchwad | पिंपरी चिंचवड़ में 44 लाख रुपए का गुटखा पकड़ा

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन  (Punesamachar Online) – सरकार द्वारा प्रतिबंधित किये जाने के बावजूद गुटखा पान मसाला (gutkha pan masala) की खरीद फरोख्त धड़ल्ले से जारी है। आये दिन गुटखा स्मगलिंग के मामले सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) की वाकड पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसमें गुटखा स्मगलिंग कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से गुटखा पान मसाला से भरे 100 बोरे बरामद किए हैं। इसकी कीमत 44 लाख रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई से शहर में खलबली मच गई है।

पिंपरी चिंचवड पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, जीरो टॉलरेंस अभियान के अंतर्गत शहरों में अवैध धंधों के विरुद्ध कार्रवाई जोरों पर शुरु है। इस कड़ी में वाकड पुलिस ने अवैध गुटखा ले जा रहे टेम्पोको पकडकर तीन लोगों को हिरासत में लिया। इस टेम्पो में 100 बोरियों में भरा गुटखा बरामद किया है। इस कार्रवाई में टेम्पो चालक गणेश वणजी साबले (29), क्लीनर संदीप गुलाब ठाकरे (27), विशाल पांडूरंग लवाडे (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने उन्हें 13 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।

उन्होंने बताया कि, वाकड पुलिस के पुलिस कर्मचारी प्रशांत गिलबिले और विक्रम कुदल को रावेत-डांगे चौक रोड से जा रहे एक टेम्पो पर संदेह हुआ। उसे रोककर तलाशी लेने पर उसमें प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला की 100 बोरियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों से 39 लाख 60 हजार कीमत का विमल गुटखा, 4 लाख 40 हजार का वी-वन तंबाकू, 8 लाख कीमत का टाटा टेम्पो, 20 हजार के 4 मोबाइल कुल 52 लाख 20 हजार रुपये का माल जब्त किया है। इस कार्रवाई को वाकड थाने के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक डॉ.विवेक मुगलीकर, पुलिस निरिक्षक संतोष पाटिल, सुनिल टोणपे, डीबी के संतोष पाटिल, राजेंद्र काले, बाबाजान इनामदार, विभिषण कन्हेरकर, विक्रम कुदल, विजय गंभीरे, नितिन धोरजे, बापू साहेब धूमाल, जावेद पठाण, प्रशांत गिलबिले, वंदू गिरे, नितिन गेंजे, प्रमोद कदम, अतिश जाधव, सुरज सुतार, मधुकर कोली, शाम बाबा, कल्पेश पाटिल, तुषार गाडेकर, जितेंद्र उगले, नूतन कोंडे के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।

Web Tital :- Pimpri Chinchwad | Gutkha worth Rs 44 lakh caught in Pimpri Chinchwad

join our facebook page

Thackeray Government | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला ! सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों का सर्वसाधारण तबादला 31 जुलाई तक, लेकिन सिर्फ 15 प्रतिशत ही

PRS System Downtime | 10 और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शट डाउन)