पिंपरी चिंचवड़ मनपा खरीदेगी 3 करोड़ के रेमडेसीवीर इंजेक्शन

स्थायी समिति में प्रस्ताव पारित; 50 करोड़ के विकासकार्य भी मंजूर
पिंपरी। कोरोना काल में रेमडेसीवीर इंजेक्शन की किल्लत दूर करने के लिहाज से पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा मनपा अस्पतालों और जंबो कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटरों के लिए 10 हजार व्हायल्स खरीदे जा रहे हैं। इसके लिए तीन करोड़ दो लाख रुपए के खर्च के प्रस्ताव को स्थायी समिति की बैठक में मान्यता दी गई। इस बैठक में रेमडेसीवीर इंजेक्शन खरीदी के साथ ही मनपा सीमाक्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मनपा के थेरगांव, आकुर्डी व पिंपरी जिजामाता हॉस्पिटलों में आईसीयू व अन्य बेड एवं 5 उपकरणों की खरीदी के लिए करीबन 40 लाख रुपए खर्च को भी मंजूरी दी गई।
बुधवार को संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता स्थायी समिति सभापति एड नितिन लांडगे ने की। इस बैठक में विविध विकासकार्यों के लिए करीबन 50 करोड़ रुपए के ख़र्च को स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी दी गई। इसमे शिंदे बस्ती रावेत में सड़क डामरीकरण के लिए एक करोड़ 15 लाख 65 हजार, दिघी में डामरी रोड की देखभाल दुरुस्ती के लिए 28 लाख,  प्रभाग क्र.7 में आंतरिक सड़कों की मरम्मत के लिए 31 लाख 73 हजार,  प्रभाग क्र.4 दिघी में हॉटमिक्स पध्दती से डामरी सड़कों की मरम्मत के लिए 33 लाख 88 हजार, आरक्षण क्र.221 में बहुउद्देशिय क्रिडांगण विकसित करने के लिए 52 लाख 99 हजार, च-होली मैलाशुद्धीकरण केंद्र के अंतर्गत प्रभाग क्र.3 मोशी गावठाण और शिवाजीवाडी, लक्ष्मीनगर, आदर्शनगर, गंधर्वनगरी, डुडुलगांव, शास्ञीचौक परिसर में मलनि:सारण विषयक कामों के लिए 30 लाख 80 हजार, प्रभाग क्रमांक 8 के सेक्टर नँबर 4 में मनोरंजन केंद्र व उद्यान विकसित करने के लिए 27 लाख 47 हजार, मोशी की मोरया कालोनी, फातिमानगर, खानदेशनगर, संत ज्ञानेश्वर नगर में सड़कों के विकास व बिजली सम्बंधित कामों के लिए दो करोड़ 25 लाख 23 हजार रुपए खर्च के विकासकामों का समावेश है।