Pimpri Crime | दीवार ढ़हने से हुई मौत को लेकर बिल्डर, ठेकेदार, चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज

पिंपरी : पुणे समाचार –  Pimpri Crime | सोसाइटी की सीमा दीवार ढ़हने से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पिंपरीगांव के भैरवनाथ नगर में शुक्रवार को घटी इस घटना को लेकर पिंपरी पुलिस ने पिंपरी चिंचवड़ मनपा के ठेकेदार, उसके कर्मचारी, सोसायटी के बिल्डर, चेयरमैन समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (Pimpri Crime) किया है। इस घटना के मृतक का नाम राजेश जयराम गायकवाड (47, निवासी जुना काटे-पिंपले रोड, पिंपरीगांव, पुणे) है।

इस मामले में पुलिस ने पिंपरी चिंचवड मनपा की ओर से ड्रेनेज व पेविंग ब्लॉक का काम करनेवाले कर्मचारी, ठेकेदार, साई कम्फर्टस सोसाईटी की दीवार का निर्माण कार्य करने वाले बिल्डर कालू उर्फ विनोद मतानी, सोसायटी के चेयरमैन और अन्य लोगों के खिलाफ लापरवाही बरतने और मौत के जिम्मेदार रहने को लेकर मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ राजेश के भाई रणजित जयराम गायकवाड (46) ने पिंपरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिंपरी-चिंचवड़ मनपा ने पिंपरीगांव में साई कम्फर्ट सोसायटी परिसर की दीवारों के नीचे सीवरेज ड्रेनेज व पेविंग ब्लॉक लगाने का काम शुरू कर दिया है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे वादी के भाई राजेश पर साईं कम्फर्टस सोसायटी की दीवार गिर गई। इसमें राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अनुसार उक्त आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Crime News | ‘दोस्तों माफ करना, दुनिया को गुडबाय करने का समय आ गया’, फेसबुक पोस्ट कर युवक ने आत्महत्या की कोशिश की

Dhule | महाराष्ट्र के धुले में वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारी ने की आत्महत्या, एसटी निगम पर आरोप