आलीशान गाड़ियां चुरानेवाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश

एक सदस्य गिरफ्तार; क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की सफलता
पिंपरी। सँवाददाता – पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 1 की टीम ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है जो इंश्योरेंस कंपनी से स्क्रैप कार लेकर उसी मॉडल की दूसरी कार अन्य राज्यों से चुराता और फिर स्क्रैप कार का इंजन और आरटीओ पासिंग बदलकर उसकी बिक्री कर देता। चनप्रित हरविंदपाल सिंह (43, निवासी रावेत, पुणे) नामक इस गैंग के एक सदस्य पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने उसके पास से दो करोड़ 19 लाख रुपए मूल्य की 12 कार और 15 कार के इंजन आदि बरामद किए हैं।
मंगलवार को एक सँवाददाता सम्मेलन में इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त संदीप बिष्णोई ने बताया कि, क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पाटिल और सिपाही सचिन मोरे को मुखबिर से पता चला कि, निगड़ी भक्ति-शक्ति चौक से रावेत के मुक़ाई चौक के बीच एक गैरेज में बड़े पैमाने पर कार के इंजन और अन्य स्पेयर पार्ट्स हैं। इस बारे शक होने पर दो दिन तक उस गैरेज पर नजर रखी गई। गैरेज में चल रही गतिविधियां संदिग्ध लगने से पुलिस ने गैरेज मालिक चनप्रित को हिरासत में लेकर गैरेज का निरीक्षण किया।
क्या है पूरा मामला
इस गैरेज के सामने पार्क की गई एक इनोवा गाड़ी का निरीक्षण करने पर पता चला कि गाड़ी का पासिंग नँबर तो महाराष्ट्र का है मगर उसके इंजन नँबर के अनुसार वह गाड़ी पंजाब की निकली। कड़ाई से की गई पूछताछ में चनप्रित ने स्वीकार किया कि वह दूसरे राज्यों से गाड़ियां चुराकर लाता और उसकी चासी व आरटीओ पासिंग नँबर बदलकर उसे बेच देता। इसके अनुसार पुलिस ने चनप्रित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उसे 13 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस कस्टडी में उसने कई खुलासे किए जोकि चौंकाने वाले हैं।
कैसे होती थी वारदात
चनप्रित ने रावेत में एक दोस्त के साथ पार्टनरशिप में गैरेज शुरू किया है। वे दोनों इंश्योरेंस कंपनी से हादसाग्रस्त स्क्रैप गाड़ियां खरीदते। उसके बाद उसी रंग की वही मॉडल की गाड़ी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों से चुरा लेते। चोरी की गाड़ियों में हादसाग्रस्त गाड़ियों की चासी, इंजन, पासिंग नँबर व अन्य स्पेयर पार्ट्स बदलकर उसे 10 से 18 लाख रुपए में बेच देते। इस तरह से चुराकर बेची गई चार इनोवा, एक फॉर्च्युनर, एक मारुती स्विफ्ट, दो ह्युंदाई वेरना, एक मारुती इर्टिगा, एक मारुती आल्टो, एक फोक्सवॅगन पोलो, एक मारुती रिट्स कुल 12 मंहगी व आलीशान गाड़ियां पुलिस ने जब्त की है। आरोपी का कोंढवा में भी गैरेज है, दोनों गैरेज से  इंश्योरेंस कंपनी से ली गई 13 और पंजाब व दिल्ली से चुराई गई दो गाड़ियों के कुल 15 इंजन आदि भी बरामद किया गया है।
डिलीवरी लेने के लिए फ्लाइट से सफर
जब्त की गई कारें पुणे, पिंपरी चिंचवड, नवी मुंबई, नागपुर, सातारा, अहमदनगर, आलेफाटा और गोवा से बरामद की गई हैं। पूछताछ में यह भी पता चला है कि स्क्रैप कार खरीदने के बाद दोनों आरोपी दूसरे राज्यों में रहे अपने साथियों को वही मॉडल और उसी रंग की कार चुराने को कहते। उसके साथी गाड़ी चुराने के बाद उसे चाबी के साथ पार्क कर देते। इसके बाद चनप्रित फ्लाइट से वहां पहुंचकर आते वक्त चोरी की गाड़ी में सवार होकर पुणे पहुंचता। चनप्रित पंजाब पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज शातिर बदमाश है उसके खिलाफ वहां 10 मामले दर्ज हैं। इस तरह से पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने इस अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। इस पूरी कार्रवाई को क्राइम ब्रांच युनिट एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगडे, सहायक निरीक्षक गणेश पाटील, उपनिरीक्षक कालूराम लांडगे, कर्मचारी रवींद्र राठोड, रवींद्र गावंडे, प्रमोद लांडे, बालू कोकाटे, मनोजकुमार कमले, अमित गायकवाड, मारुती जायभाये, अंजनराव सोडगीर, महेंद्र तातले, सचिन मोरे, सुनील चौधरी, प्रमोद हिरलकर, प्रमोद गर्जे, विजय मोरे, गमेश सावंत, तानाजी पानसरे के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।