PMRDA Action On Unauthorized Pubs, Bars, Restaurants In Pirangut | ‘पीएमआरडीए’ की अवैध पब-बार पर जोरदार कार्रवाई, मुलशी का अवैध10 पब, बार जमींदोज (Video)

PMRDA-Action-On-Unauthorized-Pubs

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – PMRDA Action On Unauthorized Pubs, Bars, Restaurants In Pirangut |  मुलशी तालुका के अवैध पब, बार एंड रेस्टोरेंट पर ‘पीएमआरडीए’ पिछले दो दिनों से जोरदार कार्रवाई कर रहा है. मुलशी तालुका के पिरंगुट परिसर के सायबा बार, अर्थव रेस्टो बार, सोनाली रेस्टो बार, जिप्सी रेस्टो बार आदि चार अवैध होटल, पब, बार एंड रेस्टोरेंट पर पीएमआरडीए द्वारा कार्रवाई कर बांधकाम जमींदोज किया गया है. इस कार्रवाई में 21 हजार 124 स्क्वायर फीट क्षेत्र के बांधकाम पर कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई गुरुवार को 18 जुलाई को की गई. (PMRDA Action On Unauthorized Pubs, Bars, Restaurants In Pirangut )

इसके बाद लगातार दूसरे दिन शुक्रवार 19 जुलाई को पीएमआरडीए ने अपना मोर्चा भूगांव व भुकूम भाग की तरफ मोड़ दिया. यहां ड्रंक इन लेक, सैंडल वूड, बनियार्ड ब्रिस्ट्रो, राजहंस रेस्टो बार, टी टू बार, टैप्स एंड टॉक्स जैसे कुल छह अवैध होटल, पब, बार एंड रेस्टोरेंट के निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया. इस कार्रवाई में 28 हजार 555 स्क्वायर फीट क्षेत्र के अवैध निर्माण कार्य को गिराया गया. पोकलेन, जेसीबी व कर्मचारियों की सहायता से यह कार्रवाई की गई.

‘पीएमआरडीए’ के आयुक्त योगेश म्हसे, सहायक आयुक्त दीपक सिंगला के मार्गदर्शन में उपजिलाधिकारी अनिल दौंडे, तहसीलदार मनीषा तेलभाते व बजरंग चौगुले, अभियंता सुनील पोवार, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई. इस मौके पर पीएमआरडीए के अवैध बांधकाम निर्मूलन विभाग की ओर से अपील की गई कि किसी तरह का अवैध निर्माण न कराए.

Undri Pune Crime News | पुणे: उंड्री का ऑर्चिड इंटरनेशनल स्कूल अवैध; अध्यक्ष, संचालक, मुख्याध्यापक पर केस दर्ज

Indrani Balan Foundation | गांवों और बस्तियों के सतत विकास के लिए गोपालन और बायोगैस; पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक का मिला बड़ा सहयोग

You may have missed