Police Inspector Transfer | पुणे ग्रामीण, कोल्हापुर, सातारा, सांगली और सोलापुर के 14 पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर 

पुणे (Pune News), 18 अगस्त : कोल्हापुर रेंज (Kolhapur Range) के पुणे ग्रामीण, कोल्हापुर, सोलापुर, सांगल और  सातारा इन जिलों के 14 पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफर (Police Inspector Transfer) किया गया है।  विशेष पुलिस महानिरीक्षक मनोज लोहिया (Special Inspector General of Police Manoj Lohia) ने ट्रांसफर का आदेश जारी किया।  इस ट्रांसफर में कुछ लोगों का कार्यकाल बढ़ाया गया है. उनकी नियुक्ति अकार्यकारी पद पर करने के निर्देश दिए गए है।

 

ट्रांसफर पाने वाले पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector Transfer) और नियुक्ति की जगह

मिलिंद पाटिल (Milind Patil) (सांगली से सोलापुर ग्रामीण)
सीताराम डूबल (Sitaram Dubal) (कोल्हापुर से सोलापुर ग्रामीण)
राजू तशीलदार (Raju Tashildar) (सांगली से कोल्हापुर)
शशिकांत पाटोले (Shashikant Patole) (कोल्हापुर कार्यकाल बढ़ाया गया)
किशोर धुमाल (Kishore Dhumal) (सातारा कार्यकाल बढ़ाया गया)
उदय डूबल (Uday Dubal) (कोल्हापुर से सांगली)
धन्यकुमार गोडसे (Dhanyakumar Godse) (पुणे ग्रामीण से सोलापुर ग्रामीण)
रवींद्र शेलके (Ravindra Shelke) (सांगली से कोल्हापुर)
रवींद्र डोंगरे (Ravindra Dongre) (सोलापुर ग्रामीण से सांगली)
रामदास शेलके (Ramdas Shelke) (सांगली से सोलापुर ग्रामीण)
सतीश होड़कर (Satish Hodkar) (कोल्हापुर से पुणे ग्रामीण)
राजेश गवली (Rajesh Gawli) (सोलापुर जमीन से कोल्हापुर)
अण्णासाहेब मांजरे (Annasaheb Manjre) (सातारा से सांगली)

 

 

——————————————————————————————————————–

 

PMAY-Pune Corporation | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनपा पीपीपी के तहत घर उपलब्ध कराएगी, जाने

पुणे (Pune News), 18 अगस्त : PMAY-Pune Corporation | प्रधानमंत्री आवास योजना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (Pradhan Mantri Awas Yojana Public Private Partnership) (पीपीपी ) के आधार पर मनपा प्रशासन (Municipal Administration) को नागरिकों को घर बनाकर देना है।  लेकिन इस संदर्भ में टेंडर व सभी प्रक्रियाओं को स्थाई समिति व जनरल बॉडी से मंजूरी लेने की उपसूचना के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आम नागरिकों के लिए पीपीपी (PMAY-Pune Corporation) के तहत तैयार होने वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट (housing project) के प्रस्ताव को मंगलवार को जनरल बॉडी सभा में मंजूरी दे दी गई।

 

Police Inspector Transfer | पुणे के कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में  सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पद पर राजेंद्र मोहिते की नियुक्ति

Police Inspector Transfer | नाशिक ग्रामीण, धुले, जलगांव, नंदुरबार और अहमदनगर के 17 पुलिस इंस्पेक्टर का परिक्षेत्र में ट्रांसफर