Police News | ड्यूटी में लापरवाही करने वाले 16 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड 

 

अहमदाबाद, 17 जुलाई : (Police News) गुजरात के एक पुलिस स्टेशन (Police station) की सीमा (Police News) में चल रहे जुआ अड्डा को लेकर कोई जानकारी नहीं होने या जानकारी होने के बावजूद लापरवाही से उसकी उपेक्षा करके ड्यूटी सही तरह से नहीं निभाने वाले 16 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

गुजरात पुलिस (Gujarat Police) की विशेष पुलिस टीम ने 6 जुलाई को जुआ अड्डा पर छापा मारकर 100 लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया था और उनसे 11 लाख रुपए कैश जब्त किये थे। यह अड्डा मनपसंद जिमखाना के रूप में चलाया जा रहा था।  वहां पर एक चैरिटेबल ट्रस्ट Charitable Trust का काम भी शुरू होने की जानकारी दी गई थी।  लेकिन यहां प्रत्यक्ष रूप से जुआ अड्डा चल रहा था।
स्थानीय पुलिस के आशीर्वाद से यह जुआ अड्डा चलने की बात कहे जाने के बाद इन 16 पुलिसकमियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।  जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमे थाने के पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, डीबी स्टाफ सहित अन्य 14 पुलिसकर्मी शामिल है।

 

SSC Website Crash | 10वी बोर्ड का वेबसाइट हैक? राज्य सरकार ने दिया महत्वपूर्ण आदेश 

शुक्रवार को दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया।  http://result.mh-ssc.ac.in और  mahahsscboard.in वेबसाइट पर रिजल्ट (SSC website crash) घोषित किया जाता रहा है।  लेकिन वेबसाइट के क्रैश (website crash) होने की जानकारी सामने आने के बाद विधार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सामने आई जानकारी के अनुसार 10वी बोर्ड की वेबसाइट हैक हुई है क्या ? इस मामले की जांच करने के लिए राज्य सरकार ने जांच समिति की नियुक्ति की है।  वेबसाइट के हैक होने का संदेह शिक्षा विभाग दवारा व्यक्त किया जा रहा है।  इसकी अधिक जांच के लिए राज्य सरकार ने जांच समिति की नियुक्ति की है।  इस समिति को 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देनी है. करीब 7 घंटे के बाद वेबसाइट अपने पुराने रूप में लौट आया. फ़िलहाल दो लाख विधार्थियों का मार्कशीट डाउनलोड हुआ  है।  कहा जा रहा है कि धीरे-धीरे स्थिति सुधरेगी। इस वर्ष का रिजल्ट बिना परीक्षा के विशेष मूल्यांकन पध्दति से तैयार किया गया है।  इसलिए सभी विधार्थी इस बात को लेकर चिंतित थे कि उन्हें  कितने अंक मिलेंगे। सभी विभागीय बोर्ड को मिलाकर नियमित छात्राओं  का रिजल्ट 99. 96% रहा है. जबकि छात्रों का रिजल्ट 99. 94% रहा।