Police Personnel Suspended | तमाशा में नाचने वाले सहायक पुलिस फौजदार (ASI) निलंबित, दूसरा रडार पर

जलगांव : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Police Personnel Suspended |  जलगांव तालुका के खेडी बुद्रुक में तमाशा में नाचने वाले सहायक पुलिस फौजदार भटू नेरकर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण मुंढे कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. इस मामले में जलगांव तालुका पुलिस स्टेशन के और एक कर्मचारी रडार पर है. उसकी जांच की जा रही है. यह जानकारी डॉ. प्रवीण मुंडे ने दी. (Police Personnel Suspended)

 

पिछले महीने निवृति नगर में भावेश उत्तम पाटिल नामक युवक की हत्या हुई थी. इस मामले में भूषण सपकाले और मनीष पाटिल को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना से कुछ दिन पूर्व भूषण सपकाले के गांव में तमाशा का आयोजन किया गया था. वहां पर भटू नेरकर के साथ एक कर्मचारी पहुंचे थे. इन दोनों पर तमाशा में नाचने का आरोप लगा था.

 

भटू नेरकर के तमाशा में नाचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए थे.
जांच पूरी होने के बाद भटू वीरभान नेरकर को निलंबित कर दिया गया है.
दूसरे कर्मचारी की जांच चल रही है. उनका इस मामले में कितनी संलिप्तता है?
इसमें सच्चाई सामने आने पर कार्रवाई किए जाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए दी है.

 

Web Title :- Police Personnel Suspended | jalgaon police video of dancing in tamasha goes viral police personnel suspended

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, 8 दिन से था लापता, लोणी कालभोर परिसर की घटना

Punit Balan Group | टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना और पुनीत बालन ग्रुप में सामंजस्य करार

Rajesh Shah |  भारती व्यापार उद्योग मंडल के राष्ट्रीय सहमंत्री बने राजेश शाह