पुलिस ने बचाई प्लेटफॉर्म के बीच फंसी लड़की की जान 

चिंचवड़ | समाचार ऑनलाइन
चिंचवड़ रेलवे पुलिसकर्मियों ने एक लड़की को नया जीवनदान दिया है। पुणे लोणावला लोकल से आ रही युवती प्लेटफार्म और रेलवे के बीच अटकने से जान आफत में आ गई थी, लेकिन वक्त रहते चिंचवड़ के रेलवे पुलिसकर्मियों ने लड़की को बचाया है। यह घटना चिंचवड रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर घटी है। शेख रोजी शहाउद्दीन ऐसा लड़की का नाम है। और रेलवे कर्मचारी अनिल बागुल, पुलिस कॉन्स्टेबल तुकाराम वालेकर, रेलवे  पुलिस फोर्स केे जवान चंद्रकांत गोफने ओस तीनो जाबाज मसीहों के नाम है। जिन्होंने लड़की की जान बचाई।
 [amazon_link asins=’B01DDP7D6W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f1956e01-ac3b-11e8-a7c8-3b47a228d0ca’]
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिंचवड रेलवे स्टेशन पर लोणावला पुणे लोकल से 15 वर्षीय लड़की सफर कर रही थी। चिंचवड स्टेशन पर उतरने के दौरान युवती का पैर फिसला और वह रेलवे और प्लेटफार्म के बीचोबीच फस गई। घटना के तुरंत रेलवे कर्मियों ने लड़की को बाहर निकाला, और बड़ी दुर्घटना टल गयी ।  हालांकि अभी तक उस युवती का नाम पता नही चल पाया है। चिंचवड़ रेलवे पुलिस जांच में जुटी है। युवती की जान बचाने से  चिंचवड़ रेलवे पुलिस की प्रशंसा हर तरफ हो रही है।