Police Suspended | शिक्रापुर पुलिस स्‍टेशन के पुलिस हवलदार निलंबित

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Police Suspended | ठगी के मामले की जांच में लापरवाही बतरने और शिकायतकर्ता से पैसों की मांग करने के मामले में शिक्रापुर पुलिस स्‍टेशन के पुलिस हवलदार अमीरुद्दीन रुपीउद़दीन चमनशेख को पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने सस्‍पेंड कर दिया है. चमनशेख के सस्‍पेंशन का आदेश मंगलवार को जारी किया गया. (Police Suspended)

 

शिक्रापुर पुलिस स्‍टेश्‍न में एक शिकायतकर्ता ने 2 लाख 70 हजार की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले की जांच पुलिस हवलदार अमीरुद़दीन रुपीउद़दीन चमनशेख को प्रभारी अधिकारी शिक्रापुर ने दी थी. लेकिन इस शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की थी. साथ ही पुलिस हवलदार अमीरुद्दीन रुपीउद़दीन चमनशेख द्वारा पैसों की मांग करने का वीडियो भी दिखाया था.

 

पुलिस के संज्ञान में आया कि पुलिस हवलदार अमीरुद्दीन रुपीउद़दीन चमनशेख ने संबंधित शिकायतकर्ता के मामले की जांच में संदिग्‍ध बर्ताव करते हुए आर्थिक फायदे के लिए शिकायत की जांच को पेंडिंग रखा. साथ ही चमनशेख ने पैसों की मांग कर सरकारी सेवा में अशोभनीय बर्ताव कर महाराष्‍ट्र नागरी सेवा अधिनियम 1979 की धारा 3 का उल्लंघन किया है़. सरकारी सेवा में दिखाए गई अनुशासनहीनता, गैरजिम्‍मेदारी व पुलिस विभाग में अशोभनीय बर्ताव को लेकर चमनशेख के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की गई है. पुलिस हवलदार अमीरुद्दीन रुपीउद़दीन चमनशेख को अनुशासनहीनता की कार्यवाही के अधीन रहकर सेवा से निलंबित करने की बात आदेश में कही गई है. (Police Suspended)

 

अमीरुद़दीन रुपीउद़दीन चमनशेख ने नियमों का उल्‍लंघन किया है.
इससे पुणे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है.
सस्‍पेंशन की अवधि में वे प्राइवेट नौकरी या बिजनेस नहीं कर सकते है.
साथ ही वह मुख्यालय भी नहीं छोड़ सकते है.
सस्‍पेंशन की अवधि में पुलिस मुख्यालय पुणे ग्रामीण के नियमों के अनुसार सुबह और
शाम को दिन में दो बार हाजिरी लगाना अनिवार्य रहेगा.

 

Web Title :- Police Suspended | Police constable of Shikrapur police station suspended

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Pimpri Crime | महिला से बलात्‍कार कर 66 लाख की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, देहूरोड परिसर की घटना

Pune Crime | पूर्व नगरसेवक को धमकाकर हफ्ता मांगने वाले ने युवती का अश्लील फोटो वायरल कर की बदनामी

Punit Balan Group | पुनीत बालन ग्रुप के शिवांश को रजत जबकि सोनिया को कांस्य पदक मिला, तीसरा माउंट एवरेस्ट कप ओपन ताइक्वांडो स्पर्धा