पानी की किल्लत के चलते पुलिस का परिवार उतरा सड़कों पर

– पालकमंत्री गिरीश बापट के घर पर मोर्चा
– रास्ता रोको आंदोलन
पुणे | समाचार आॅनलाइन

पुणे के शिवाजीनगर स्थित पुलिस वसाहत में पिछले तीन से चार दिनों से पानी नहीं आने की वजह से आक्रोशित पुलिस के परिवारजन और रिश्तेदारों ने रविवार की सुबह पालकमंत्री गिरीश बापट के घर पर मोर्चा निकाला। साथ ही वसाहत के बाहर रास्ता रोको आंदोलन भी किया। गिरीश बापट ने शाम तक टैंकर द्वारा पानी आपूर्ति करने का आश्वासन दिया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c5b20102-cf84-11e8-a2bd-097da7b7d095′]

#Me Too: केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के मामले में आज फैसला संभव 

खडकवासला का कालवा नहर फूटने के बाद शहर के बहुत से इलाकों में पानी आपूर्ति प्रभावित हुआ है। शहर के हजारों नागरिक पानी की किल्लत से त्रस्त हैं। शहर के पूर्व इलाकों में पानी आपूर्ति इसके पहले से खंडित हुई है। शिवाजीनगर पुलिस लाइन में पहले से पानी आपूर्ति काफी कम हो रही है। पिछले तीन दिनों से जलसंपदा विभाग ने महानगरपालिका का पंप बंद किया है। एसएनडीटी टंकी के जरिए अपूर्ण पानी आपूर्ति होने की वजह से जंगली महाराज रोड, शिवाजीनगर गावठाण, जनवाडी, गोखलेनगर, मॉडल कॉलनी इस इलाकों में बहुत ही कम दवाब से पानी सप्लायी किया जा रहा है।

[amazon_link asins=’B0784BZ5VY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d26a13d3-cf84-11e8-8c39-8ddcd12ee7c5′]

शिवाजीनगर पुलिस लाइन में बहुत ही कम दवाब से पिछले चार दिनों से पानी आ रहा है। बहुत सी बिल्डिंग में पानी नहीं आ रहा है। इससे परेशान होकर पुलिस के परिवारजनों और रिश्तेदारों आज सुबह सड़कों पर उतरे। महिलाओं ने पहल कर वसाहत के बाहर रास्ता जाम किया और अपने बर्तन लेकर धरना प्रदर्शन किया।

मुठभेड़ में मुंह से ‘ठांय-ठांय’ के जरिए बदमाशों को दिया जवाब 

दूसरी ओर कुछ महिलाओं व पुरुषों ने पालकमंत्री गिरीश बापट के घर मोर्चा निकाला। पानी की किल्लत के चलते अपनी परेशानी गिरीश बापट के समक्ष व्यक्त की। गिरीश बापट ने शाम तक टैंकर के जरिए पानी आपूर्ति किए जाने का आश्वासन दिया।