Prashant Damle | करके दिखाया ! अखिल भारतीय नाट्य परिषद के चुनाव में प्रशांत दामले विजयी, कौन जीते कौन हारे

मुंबई : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Prashant Damle | पंचवर्षीय अखिल भारतीय नाट्य परिषद चुनाव का परिणाम आखिरकार आज आ गया. इस परिषद का अध्यक्ष पद आखिर किसे मिलेगा इस पर सभी की नजरें टिकी हुई थी. आखिरकार आज हुई काउंटिंग में अध्यक्ष पद पर प्रशांत दामले का चयन हुआ है. उन्‍हें 60 में से 50 वोट मिले है.(Prashant Damle )

अध्यक्ष पद के लिए प्रसाद कांबली के ‘आपलं पैनल और प्रशांत दामले के ‘रंगकर्मी समूह’ इन दो गुटों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी. प्रसाद कांबली और प्रशांत दामले इन दोनों में कौन लडाई जीतेंगे इसकी उत्‍सुकता सभी को थी. इस पूरे चुनाव में ‘रंगकर्मी नाटक समूह का दबदबा देखने को मिला.(Prashant Damle )

प्रशांत दामले के ‘रंगकर्मी नाटक समूह’ की कार्यकारिणी का वर्चस्व देखने को मिल रहा है. अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के ११ लोग कार्यकारिणी में चुने गए है. इनमें सुशांत शेलार, गिरीश महाजन, विजय चौगुले, संदीप तेंडूलकर, दीपा क्षीरसागर, सविता मालपेकर, संदीप पाटिल, विशाल शिंगाडे, विजयकुमार सालुंखे, संजय रहाटे, दीपक रेगें शामिल है.

 

विजयी-

अध्यक्ष- प्रशांत दामले
सहकार्यवाह- समीर इंदुलकर, दिलीप कोरके, सुनील ढगे
उपाध्यक्ष – नरेश गडेकर
उपाध्यक्ष उपक्रम- भाऊसाहेब भोईर
कोषाध्‍यक्ष- सतीश लोटके

पराजित-

प्रसाद कांबली
सुकन्या कुलकर्णी
ऐश्वर्या नारकर
अविनाश नारकर

किसे कौन सा पद मिला

नाट्य चुनाव अधिकारी गुरुनाथ दलवी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर चुनाव से जुड़ी जानकारी दी. इसके साथ ही किसे किस पद के लिए चुना गया है, यह बताया. उन्‍होंने बताया कि,’नाट्य परिषद के अध्यक्ष पद पर प्रशांत दामले का चयन हुआ है. जबकि उपाध्यक्ष पद पर नरेश गडेकर चुने गए है. कार्यवाह पद पर अजीत भुरे, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर सतीश लोटके का चयन हुआ है. उपाध्यक्ष उपक्रम पद पर भाऊसाहेब भोईर निर्विरोध चुने गए है.

 

 

Web Title :  Prashant Damle | prashant damle will president of akhil bharatiya marathi natya parishad prasad kambli

Pune PMC 24×7 Water Supply Project | उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों बाणेर-बालेवाडी 24×7 वाटर सप्लाई योजना का लोकार्पण

Devendra Fadnavis | पेंडिंग मनपा चुनाव अक्टूबर, नवंबर में हो सकता है, देवेंद्र फडणवीस ने दिए संकेत

 ACB Trap News | नाशिक सहकारी संस्था जिला उपनिबंधक और वकील को 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

पुणे पिंपरी-चिंचवड क्राइम न्यूज : हिंजवडी पुलिस स्टेशन – रिटायर्ड विंग कमांडर के वाहन ड्राइवर द्वारा 40 लाख की ठगी

पुणे क्राइम न्यूज : खड़क पुलिस स्टेशन – नकली सोना बेचने वाली महिला गिरफ्तार