तेल की महंगाई पर प्रधानमंत्री की तेल कंपनियों के मालिकों के साथ बैठक 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम से पूरा देश परेशान है।  हालांकि बीते दिन ईंधनों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने पर अलग-अलग राज्यों पर इसका असर देखने को मिला । इसके बाद सरकार ने दावा किया की पेट्रोल के दामों में 5 रुपए तक कमी आएगी।  लेकिन हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है।

खबरों के अनुसार, देश के अलग-अलग राज्य में 4 से 4.5 रुपए पेट्रोल के दामों में कमी आयी थी। लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद तीन से चार बार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जिससे पूरा देश परेशान है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cbecdf44-d066-11e8-8a0b-67e5a6f496d0′]

जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल कंपनियों के प्रमुख से मिलकर इस पर बातचीत करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल और गैस क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक और भारतीय कंपनियों के प्रमुखों से मिलकर तेल बाजार के हालात की जानकारी लेंगे। क्योंकि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध चार नवंबर से लागू होने जा रहा है।

व्हाट्स ऐप पर शख्स के खिलाफ मैसेज करने पर किया हत्या

पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि – 

आज भी रोज की तरह तेल की कीमतों में उछाल देखा गया। बड़े शहरों में डीजल की कीमतों में 8 पैसे और 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी गई। एक तरफ जहां दिल्ली और कोलकाता में 8 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई वहीं मुंबई और चेन्नई में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई ।
[amazon_link asins=’B01LX3A7CC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7b7d2d41-d067-11e8-8dce-457f077ba2a3′]

कीमतों में बदलाव के बाद दिल्ली में इसकी कीमत बढ़कर 75.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है जबकि कोलकाता में 77.31 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 79.11 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुका है , जबकि चेन्नई में 79.89 रुपए प्रति लीटर बताई जा रही है।

[amazon_link asins=’B0725RBY9V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f92df467-d066-11e8-8e27-4fe3d1288118′]

इसी तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को भी वृद्धि हुई । देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 75.38 रुपये प्रति लीटर बिका। कोलकाता में पेट्रोल 84.54 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 77.23 रुपये प्रति लीटर। मुंबई में रविवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 88.18 रुपये प्रति लीटर हो गई और डीजल 79.02 रुपये प्रति लीटर बिका। चेन्नई में पेट्रोल का भाव 85.99 रुपये प्रति लीटर था और डीजल 79.71 रुपये प्रति लीटर।

[amazon_link asins=’B0725RBY9V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0bf2080e-d067-11e8-9da5-a57b4b867473′]

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को विपक्ष सरकार को दोषी ठहरा रही है। जबकि दूसरी तरफ सत्ता पक्ष का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें इस चीज के लिए जिम्मेदार है।

[amazon_link asins=’B00NXG86UE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0573c794-d068-11e8-96b7-e78982cdfbdf’]