राजकुमार राव को पत्रलेखा पर गर्व

राजकुमार राव

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी प्रेमिका और अभिनेत्री पत्रलेखा की सराहना करते हुए कहा है कि ‘सिटीलाइट’ की अभिनेत्री पर उन्हें गर्व है। राजकुमार ने बुधवार रात को अपनी आगामी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ के साथ पत्रलेखा की आगामी फिल्म ‘बदनाम गली’ का एक पोस्टर शेयर किया। तस्वीर में पत्रलेखा बेबीबंप के साथ नजर आ रही हैं और अभिनेता दिव्येंदु शर्मा आश्चर्यचकित दिखाई दे रहे हैं।

राजकुमार ने अभिनेत्री की प्रशंसा करते हुए तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “ऐसा अक्सर नहीं होता जब हमारे पोस्टर एक ही दिन आएं। वंडर गर्ल पत्रलेखा मुझे तुम पर गर्व है।” जी5 की फिल्म ‘बदनाम गली’ 10 मई को रिलीज होगी। राजकुमार की ‘मेंटल है क्या’ की रिलीज की तारीख हालांकि, अब स्थगित कर दी गई है। प्रकाश कोवेलामुडी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 जून को रिलीज होगी।

You may have missed