Puja Khedkar | UPSC के केस दर्ज कराते ही पूजा खेडकर नॉट रिचेबल; पुणे पुलिस के समन्स के बाद भी नहीं हुई उपस्थित

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Puja Khedkar | ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर द्वारा फर्जी पहचान पत्र पेश करने को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही पूजा खेडकर का आईएएस केडर रद्द करने को लेकर कारणे बताओ नोटिस भेजा गया है. पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर भी आईएएस थे. ४० करोड़ की प्रॉपर्टी होने की जानकारी उन्होंने लोकसभा चुनाव में दिए गए शपथपत्र में दी थी. ऐसे में पूजा खेडकर ने ओबीसी वर्ग से नॉन क्रीमीलेयर का प्रमाणपत्र लिया था क्या? इसकी जांच चल रही है. (Puja Khedkar)
खेडकर का सारा कारनामा लालबहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी तक पहुंच गया है. खेडकर द्वारा पेश किए गए प्रमाण पत्रों की गड़बड़ी को लेकर अकादमी ने भी राज्य सरकार को इससे जुड़ा रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था. इस बीच यूपीएससी ने पुलिस अधिकारियों को एफआईआर दर्ज कर फौजदारी केस के साथ उनके खिलाफ कई मामलों में कार्रवाई शुरू की है. इसके साथ ही नागरी सेवा परीक्षा- 2022 के नियमानुसार पूजा खेडकर की नागरी सेवा परीक्षा- 2022 की उमेदवारी रद्द करने / भविष्य में होने वाली परीक्षा से दूर रखने को लेकर कारणे बताओ नोटिस जारी किया है.
प्रशिक्षणार्थी के तौ पर कार्यरत रहते आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने निजी ऑडी कार में लाल-नीली बत्ती और ‘महाराष्ट्र सरकार’ का बोर्ड गाड़ी पर लगाया था. इसके अलावा सरकारी कार्यालय में स्वतंत्र केबिन, सरकारी गाड़ी, घर देने और उनकी सेवा के लिए सरकारी कर्मचारी हो. इस तरह की मांग की थी. इसलिए उनके खिलाफ राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की गई. इस बीच पूजा खेडकर को वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया.
इसके बाद उन्होंने पुणे में रहते जिलाधिकारी सुहास दिवसे द्वारा प्रताड़ित करने को लेकर वाशिम पुलिस सटेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले को पुणे का होने की वजह से पुणे में ट्रांसफर कर दिया गया है. पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर को दो समन्स भेजा है. इसके बावजूद वह उपस्थित नहीं हो रही है. दिल्ली में यूपीएससी द्वारा केस दर्ज कराने के बाद पूजा खेडकर गिरफ्तार होने के डर से नॉट रिचेबल हो गई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर पूजा खेडकर है कहां ?
Mangalwar Peth Pune Crime News | आंदेकर गिरोह के गुंडों ने युवक पर किया हमला; एक गिरफ्तार
Sassoon Hospital | शॉकिंग! ससून हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा लावारिस मरीज के साथ अमानवीय कृत्य (Video)
IAS Puja Khedkar | खेडकर दंपति का सही में हुआ था तलाक? केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मंगाई रिपोर्ट