Pune | हडपसर टर्मिनल के लिए 21 करोड़, वहीं पुणे स्टेशन के लिए 31 करोड़ रुपये मंजूर

पुणे : Pune | हडपसर रेलवे टर्मिनल (Hadapsar Railway Terminal) के लिए 21 करोड़ और पुणे स्टेशन (Pune Station) पर यार्ड रिमोल्डिंग (Yard Remolding) व प्लेटफार्म (Platform) के विस्तार के लिए लगभग 31 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। बहुचर्चित पुणे-नासिक सेमी हाईस्पीड कॉरिडोर (Pune-Nashik Semi High Speed Corridor) के लिए इस बार के बजट में 1 हजार करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। इसके साथ ही पुणे-मिरज-लोंढा मार्ग (Pune-Miraj-Londha Road) के लिए सबसे ज्यादा 1566 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। साथ ही बारामती-लोणीकंद (Baramati-Lonikand) के लिए भी 1 हजार करोड़ रुपये दिए गए (Pune) हैं।

 

इस बार के बजट (Budget)  में राज्य को रेलवे (Railway) के लिए लगभग 11 हजार 903 करोड़ रुपये की निधी मंजूर हुई है। रेलवे बजट (Railway Budget) में बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया गया है। पुणे (Pune) के लिए यह बजट अच्छा साबित होनेवाला है। पुणे-मिरज-लोढा रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए व इलेक्ट्रिक के लिए कैपिटल (Capital) व ईबीआर (EBR) कुल मिलाकर 1566 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। इसलिए दोहरीकरण के काम को गति मिलेगी।

 

हडपसर टर्मिनल का विकास

 

पुणे स्टेशन (Pune Station) पर होनेवाली गाड़ियों की भीड़ को डायवर्ट करने के लिए हडपसर टर्मिनल (Hadapsar Terminal) बनाया जाएगा। तीन प्लेटफार्म के विकास के साथ ही 2 स्टेबलिंग लाइन तैयार की जाएगी। साथ ही ने आरआरआई केबिन (RRI Cabin) तैयार करने का नियोजन है। इस 21 करोड़ हडपसर स्टेशन का कायापलट होगा।

 

पुणे स्टेशन का यार्ड रिमोल्डिंग होगा

 

पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) के यार्ड रिमोल्डिंग व प्लेटफार्म का विस्तार करने के लिए लगभग 31 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। पुणे स्टेशन पर 2,3 और 6 नंबर के प्लेटफॉर्म पर 24 डिब्बे का ट्रेन (Train) लग सकेंगे। इसलिए अब गाड़ियों को होम सिग्नल (Home Signal) पर रुकना नहीं पड़ेगा।

 

 

Maharashtra Police Uniform | पुलिस उपअधीक्षक से उपनिरीक्षक दर्जे के अधिकारी को ट्यूनिक यूनिफॉर्म से छुट्टी, DGP संजय पांडे ने जारी किया आदेश

API To PI Promotions And Transfers | पिंपरी चिंचवड के 11 एपीआई को पीआई का प्रमोशन