Pune | हिंद कामगार संगठन के स्थापना दिवस पर 253 मजदूरों ने किया रक्तदान

पिंपरी (Pimpri news), संवाददाता। हिंद कामगार संगठन (Hind Workers Organization) की 14वीं वर्षगांठ के अवसर पर संस्थापक एवं इंटक के राष्ट्रीय सचिव व पुणे (Pune) जिलाध्यक्ष डॉ. कैलास कदम (Dr. Kailas Kadam) के मार्गदर्शन में पिंपरी (Pimpri Chinchwad) के खरालवाड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर (blood donation camp) में 253 मजदूरों ने रक्तदान किया। इसमें एकत्रित बोतलें वाईसीएम अस्पताल ब्लड बैंक और मोरया ब्लड बैंक को दान कर दी गईं। इसमें संगठन के पुणे (Pune), पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad), चाकण, महाळूंगे, रांजणगांव, जेजुरी, लोनावला, खोपोली, रोहा, रायगड, मुंबई युनिट प्रतिनिधि व कोकण विकास महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।
कोरोना के चलते स्थापना दिवस पर प्रसिध्दी व अन्य खर्च टालकर खरालवाडी, गांधीनगर प्रभाग क्र. 9 में 5 सितंबर तक दवा फौव्वारणी, सैनिटाइजर वितरण जैसे उपक्रम चलाये रहे हैं, ऐसा संगठन के महासचिव यशवंत सुपेकर (Yashwant Supekar) ने बताया। इस मौके पर पूर्व नगरसेवक सद्‌गुरु कदम,  इंटक के पुणे (Pune) जिला महासचिव मनोहर गडेकर, हिंद कामगार संगठन के उपाध्यक्ष शांताराम कदम, महासचिव यशवंत सुपेकर, कोषाध्यक्ष सचिन कदम, निवृत्त कॅप्टन श्रीपत कदम, अशोक कदम, मनोहर यादव, पांडूरंग कदम, आनंदा फडतरे आदि उपस्थित थे।
इन कार्यक्रमों के आयोजन में चंद्रशेखर होनशाल, राजेश दलवी, अवधुत कदम, अमृत जाधव, आनंद सालवी, जितेंद्र पवार, शांताराम कदम, प्रा. संदिप कदम, प्रा. गणेश गोरीवले, गजानन मोरे, रुपेश मोरे, अरुण यादव, अभिजित कदम, ज्ञानदेव पवार, संजय मोरे, रुपेश कदम, विजय राणे, सुरेश संदूर, विकास धवन, संतोष पवार, राजू पातोंड, अमोल पाटील, नवनाथ नाईकनवरे, विलास खरात, हमीद इनामदार, विनोद वाघ, तानाजी लोखंडे, सुरेश सरडे, सुनिल मोहिते, रोहिदास करपे, समिर गुरव, संतोष आरबेकर, दत्ता पवार, संदीप कटारीया, अमित मोरे, अभिजित मोरे, अतुल दाभोळकर, प्रतुल घाडगे, गणेश जाधव ने विशेष परिश्रम किया।

 

 

Ajit Pawar | अजित पवार की  गणेश उत्सव को लेकर चेतावनी, बोले – गणेश उत्सव के पहले दिन भीड़ उमड़ी तो दूसरे दिन से की जाएगी सख्ती

Ajit Pawar | महाराष्ट्र में फिर से सबकुछ बंद करने को मजबूर न करें, नियम का पालन करें! अजित पवार ने दी चेतावनी