प्यार और अलगाव की अनोखी कहानी, 68 वर्षीय प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी से मांगा गुजारा भत्ता

पुणे: समाचार ऑनलाइन
गुणवंती परस्ते

पुणे में प्यार और अलगाव से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। एक 68 वर्षीय महिला ने 35 साल बाद अपने प्रेमी से गुज़ारे भत्ते की मांग की है। महिला ने पुलिस का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन 78 वर्षीय प्रेमी द्वारा मांग स्वीकारने के बाद फ़िलहाल पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। दरअसल, यह मामला महिला सहायक कक्ष में काउंसलिंग के लिए आया था। इस दौरान बुजुर्ग प्रेमी ने प्रेमिका की गुज़ारे भत्ते की मांग पर सहमति जताई और बात वहीं ख़त्म हो गई।

[amazon_link asins=’B07B4QWS1K’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’966f2d4b-9726-11e8-a76b-cbbb7dfe09dd’]

एक दिन अचानक टकरा गए
जानकारी अनुसार, 35 साल पहले दोनों की मुलाकात एक कॉलेज में हुई थी, जहां दोनों अंग्रेजी के प्रोफ़ेसर थे। दोनों अपने प्यार को शादी का नाम देना चाहते थे, लेकिन उनके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं हुए। इस वजह से उन्हें न चाहते हुए भी अपने रिश्ते को ख़त्म करना पड़ा। हालांकि, महिला ने इस अलगाव को ही अपना जीवन समझ लिया और शादी नहीं की। 35 साल बाद एक दिन अचानक ही उसका अपने प्रेमी से आमना-सामना हो गया। इसके बाद महिला ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उससे गुजरा भत्ते की मांग की, लेकिन प्रेमी ने इससे इंकार कर दिया। इसके बाद यह मामला महिला सहायता कक्ष पहुंचा, जहां दोनों के बीच समझौता हो गया।

…तो ये हाल नहीं होता
शादी नहीं करने की वजह से महिला अकेली ही रहती है और उसकी आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है। उसका कैंसर का इलाज चल रहा है। महिला का आरोप है कि पूर्व प्रेमी ने उसे धोखा दिया था, उसे दो बार गर्भपात भी करवाना पड़ा था। महिला का कहना है कि यदि उसके प्रेमी ने उसका साथ दिया होता तो आज उसका भी भरापूरा परिवार होता, उम्र के इस पड़ाव पर उसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है और इलाज के लिए उसे पैसों की ज़रूरत है। चूंकि प्रेमी के चलते उसका यह हाल हुआ है, लिहाजा उसे इलाज का खर्चा उठाना चाहिए। शुरुआत में तो प्रेमी ने इससे इंकार किया, लेकिन बाद में वो पैसा देने के लिए तैयार हो गया।