Pune ACB Trap | डिप्‍टी साहेब के लिए पैकेज और खुद के लिए मोबाइल की रिश्‍वत मांगने वाला पुलिसकर्मी एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो के जाल में फंसा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune ACB Trap | शिकायतकर्ता के आवेदन पर केस दर्ज करने के लिए डिप्टी साहेब के लिए पैकेज और खुद के लिए मोबाइल की रिश्‍वत मांगने वाले पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग के पुलिस हवलदार के खिलाफ एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने केस दर्ज किया है. शिक्रापुर पुलिस स्‍टेशन के पुलिस हवलदार अमिरुद्दीन रफीउद्दीन चमन शेख के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुणे एसीबी ने शुक्रवार 21 अक्‍टूबर को केस दर्ज किया. (Pune ACB Trap)

 

इस मामले में 43 वर्षीय शिकायतकर्ता ने पुणे एसीबी से शिकायत की है. शिकायतकर्ता ने शिक्रापुर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत पर केस दर्ज करने के लिए अमिरुद्दीन शेख ने डिप्‍टी साहेब के लिए पैकेज और खुद के लिए मोबाइल की रिश्‍वत मांगी. शिकायतकर्ता को रिश्‍वत नहीं देनी थी इसलिए उन्‍होंने पुणे एसीबी से इसकी शिकायत कर दी. (Pune ACB Trap)

 

पुणे एसीबी के यूनिट ने 28 जुलाई को इस शिकायत की जांच की.
इसमें पाया गया कि पुलिस हवलदार अमिरुद्दिन शेख ने शिकायतकर्ता के
आवेदन पर केस दर्ज करने के लिए डिप्‍टी साहेब के लिए पैकेज और खुद के
लिए मोबाइल की रिश्‍वत मांगी है. शुक्रवार को अमिरुद्दीन शेख के
खिलाफ भ्रषटाचार प्रतिबंधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया.

 

यह कार्रवाई एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो पुणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे,
अपर पुलिस अधीक्षक सूरज गुरव के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर भारत सालुंखे,
पुलिस कांस्‍टेबल भूषण ठाकूर, चालक पुलिस नाईक कदम की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune ACB Trap | A policeman who demanded a bribe for a package for the deputy and a mobile phone for himself is in the net of anti-corruption

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune CP Amitabh Gupta On Traffic | पुणे शहर के ट्रैफिक को सामान्य करने के लिए पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता का बड़ा कदम

Pune Crime | कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने बलात्कार मामले में दर्ज किया केस

Sudhir Mishra | फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा का कहना की, ”डॉ. सागर के शब्द इतने अनोखे हैं की उनमें अधिक मधुरता और संगीतमयता है”