Pune ACB Trap | ग्राम विकास अधिकारी से 30 हजार की रिश्वत लेते सहायक लेखा परीक्षक अधिकारी एंटी करप्शन ब्यूरो की जाल में फंसा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune ACB Trap | कामकाज में मिली गलती और वसूली की रिपोर्ट नहीं भेजने के लिए ग्राम विकास अधिकारी से 30 हजार की रिश्वत लेते सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी महेश एकनाथ म्हात्रे (42) को पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ पकड़ा है. यह कार्रवाई शुक्रवार 16 सितंबर को आलंदी के पीसीएस चौक में की गई. (Pune ACB Trap)

 

महेश म्हात्रे स्थानीय फंड ऑडिट पुणे कार्यालय में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के रुप में कार्यरत थे. जबकि शिकायतकर्ता ग्राम विकास अधिकारी है. शिकायतकर्ता ने पूर्व में कार्यरत खेड तालुका के नानेकरवाडी ग्राम पंचायत के लेखा परीक्षक महेश म्हात्रे को आवेदन दिया था. इस पर शिकायतकर्ता की नियुक्ति की अवधि के कामकाज में मिली कमियां, अनियमितता को लेकर वसूली की रिपोर्ट नहीं देखने के लिए म्हात्रे ने 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.

 

शिकायतकर्ता को रिश्वत देना नहीं था इसलिए उन्होंने पुणे एसीबी से इसकी शिकायत की.
टीम ने 15 सितंबर को इसकी जांच की. इस दौरान महेश म्हात्रे द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगे जाने की बात सामने आई.
इसके अनुसार टीम ने जाल बिछाकर म्हात्रे को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ा.
म्हात्रे पर आलंदी पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी को स्पेशल कोर्ट में वेश किया गया था. यहां से उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. (Pune ACB Trap)

यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो पुणे जोन के पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे,
अपर पुलिस अधीक्षक सूरज गुरव के मार्गदर्शन में पुणे की टीम ने की.
मामले की जांच पुणे टीम के पुलिस इंस्पेक्टर भारत सालुंखे कर रहे है.

 

Web Title :- Pune ACB Trap | Assistant Audit Officer caught in anti-corruption net while taking Rs 30 thousand bribe from Village Development Officer

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Rural Police | डेंगू से बारामती की महिला पुलिसकर्मी की पुणे में मौत, दस दिन का शिशु हुआ बेसहारा

Police Personnel Suspended | …इसलिए पुणे शहर पुलिस विभाग के 3 पुलिसकर्मी का आनन फानन में निलंबन

Pune Crime | येवलेवाडी में सवा पांच लाख का गुटखा क्राइम ब्रांच ने जब्त किया