Pune ACB Trap News | पुणे : रिश्वत लेते पुलिस अधिकारी के साथ वकील पुणे एंटी क्रप्शन की जाल में फंसे, मची खलबली

Police Officer And Advocate Arrested In Bribe Case

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune ACB Trap News | अपराध से जुड़े डॉ‍क्यूमेंट्स देने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग के भिगवन पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक और वकील को पुणे एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर रंगेहाथों पकड़ा है. पुणे एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई भिगवन पुलिस स्टेशन के पास रविवार 22 अक्टूबर को की. इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.(Pune ACB Trap News)

भिगवन पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण सुग्रीव लोकरे (उम्र 53) और एड्. मधुकर विठ्ठल कोरडे (उम्र – 35, नि. मु.पो. मिरजगांव, डाक बंगला के पास,8 ता. कर्जत, जि. अहमदनगर) को रिश्वत लेते पकड़ा गया है. इस मामले में 41 वर्षीय व्यक्ति ने पुणे एसीबी से शिकायत की है.(Pune ACB Trap News)

शिकायतकर्ता के पिता की दुर्घटना में मौत हुई है. उन्हें टक्कर मारने वाले वाहन का इंश्योरेंस व दर्ज मामले के अन्य कागजात देने के लिए पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण लोकरे व एड्. मधुकर कोरडे ने 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. समझौते के बाद 20 हजार रुपए देना तय हुआ. शिकायतकर्ता को रिश्वत नहीं देनी थी इसलिए उन्होंने पुणे एसीबी कार्यालय में इसकी शिकायत कर दी.

मिली शिकायत की एसीबी के अधिकारियों ने 15 व 16 अक्टूबर को पंचों के सामने जांच की. इस दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता को कागजात देने के लिए भिगवन पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण लोकरे व एड्. कोरडे ने 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर समझौते के बाद 20 हजार रुपए स्वीकार करने को तैयार हुए. टीम ने रविवार को भिगवन पुलिस स्टेशन के पास जाल बिछाया. एड्. कोरडे को पीएसआई लोकरे के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया गया.
जबकि पीएसआई लोकरे ने रिश्वत लेने के लिए प्रोत्साहित किया. दोनों को एसीबी के अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया. उनके खिलाफ भिगवन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

यह कार्रवाई पुणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ .शीतल जानवे के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक नितिन जाधव, पुलिस निरीक्षक वीरनाथ माने, पुलिस कांस्टेबल नवनाथ वालके, माने, कांबले, चालक जाधव की टीम ने की.

You may have missed