Pune ACB Trap | कोंढवा पुलिस स्टेशन की महिला सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सहित कर्मचारी 50 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की जाल में फंसे ; मची खलबली

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune ACB Trap | 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में कोंढवा पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ लिया है. उन पर केस दर्ज किया गया है. महिला सहायक इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मचारी पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मामले में केस दर्ज करने होने पर पुणे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. (Pune ACB Trap)

 

पकड़ी गई महिला सहायक पुलिस इंस्पेक्टर का नाम हर्षदा बालासाहेब दगडे है. उनके साथ पुलिसकर्मी अभिजीत विठ्ठल पालके पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मामले में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में विस्तृत जानकारी ऐसी है कि शिकायतकर्ता और उनके परिवार पर केस दर्ज है. इस मामले में चार्जशीट में मदद करने और शिकायतकर्ता की मां पिता और बहन को गिरफ्तार नहीं करने के लिए पुलिसकर्मी पालके ने सहायक पुलिस इंस्पेक्टर हर्षदा दगडे के लिए डील कर आखिर में 50 हजार रुपए की मांग की. इसमें एपीआई दगडे ने रिश्वत मांगने में मदद की. इसलिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने दोनों पर केस दर्ज किया है.

कोंढवा पुलिस स्टेशन की महिला सहायक पुलिस इंस्पेक्टर और कर्मचारी पर 50 हजार रुपए के रिश्वत मामले में केस दर्ज होने से खलबली मच गई है. इस बीच इससे पूर्व भी कई बार कोंढवा पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों पर एंटी करप्शन की तरफ से कार्रवाई की जा चुकी है.
इसे लेकर इससे पूर्व भी केस दर्ज किया जा चुका है. (Pune ACB Trap)

 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश बनसोडे,
अपर अधीक्षक सूरज गुरव के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त विजयमाला पवार,
पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण निंबालकर, कर्मचारी वैभव गोसावी,
रियाज शेख, पूजा डेरे, चालक दीपक दिवेकर, पांडुरंग माली की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune ACB Trap | Pune ACB Trap API Harshada Balasaheb Dagde PC Abhijeet Vittal Palke Bribe Of 50 Thousands

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | हडपसर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर को कोर्ट का झटका ; कारण बताओ नोटिस, जाने क्या है मामला

Giorgia Andriani | जॉर्जिया एंड्रियानी का सिजलिंग अवतार उड़ा देगा आपके होश, सबसे बोल्ड ड्रेस पहनकर दिए हॉट पोज

Bhaskar Jadhav | नारायण राणे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले भास्कर जाधव पर केस दर्ज हो, पुणे भाजपा मोर्चा ने पुणे पुलिस से की शिकायत