Pune | पुणे में 900 से अधिक रिक्शाचालकों पर चला कार्रवाई का डंडा

पुणे (Pune News), 11 सितंबर : लड़की के साथ बलात्कार की घटना को देखते हुए (Pune) शहर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) व आरटीओ ( RTO) दवारा नियमों का उल्लंघन करने वाले रिक्शाचालकों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की गई है। परमिट (Permit), परमिट बैज (Permit badge) नहीं होने, 15 वर्ष से अधिक पुराने रिक्शे का इस्तेमाल करने जैसे नियमों का उल्लंघन (Pune) करने वाले 900 से अधिक रिक्शाचालकों पर कार्रवाई की गई है।

 

पुणे स्टेशन (Pune Station) परिसर में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार (Rape) की घटना अभी ताज़ा ही है कि 6 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार की घटना के बाद शहर में महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए है। एक घटना में एक आरोपी के साथ कई लोग शामिल थे। जबकि दूसरी घटना में भी रिक्शाचालक (Rickshaw Driver) के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। इसे देखते हुए पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसके अनुसार ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) के डीसीपी राहुल श्रीरामे (DCP Rahul Shrirame) व आरटीओ अधिकारी अजीत शिंदे (RTO Officer Ajit Shinde) की उपस्थिति में गुरुवार को दोनों विभाग की संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में नियमों का उल्लंघन करने वालों व गैर क़ानूनी रूप से रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना तय किया गया। इसके अनुसार गुरुवार को यह कार्रवाई की गई।

 

ट्रैफिक पुलिस व आरटीओ दवारा संयुक्त रूप से नियमों का उल्लंघन करने वाले रिक्शाचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने 740 जबकि आरटीओ ने 177 रिक्शाचालकों पर कार्रवाई की।

– राहुल श्रीरामे, डीसीपी, ट्रैफिक विभाग (Rahul Shrirame, DCP, Traffic Department)

 

 

Pune | पुणे के चासकमान डैम फिर से  पूरा भरा, नदी किनारे के गांवों में रहने वालों को सतर्क रहने की चेतावनी

Ganesh Utsav 2021 | पुणे में ड्रोन पर बप्पा की शोभायात्रा (Video)