पुणे में कृषि उत्पन्न बाजार समितियों की चुनाव प्रक्रिया फिर से शुरू 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा आचारसंहिता के कारण स्थगित कृषि उत्पाद (उत्पन्न) बाजार समितियों की चुनाव प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है। इसके तहत् फिलहाल राज्य की 7 बाजार समितियों के चुनाव होंगे। राज्य सहकारिता चुनाव प्राधिकरण के प्रभारी आयुक्त यशवंत गिरि ने बताया कि इनमें नागपुर जिले की नागपुर, काटोल, हिंगणा, कामठी, नरखेड़ व कलमेश्वर तथा चंद्रपुर जिले की सावली बाजार समिति शामिल हैं। इन बाजार समितियों की मतदाता सूची का प्रारूप 31 मई 2019 को तय किया गया है। 31 मई से ही चुनाव प्रक्रिया स्थगित की गई थी, जो एक जून से फिर शुरू हो गई है। इसके मुताबिक जिला सहकारी चुनाव अधिकारी व तहसील सहकारी चुनाव अधिकारियों की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

यशवंत गिरि ने बताया कि राज्य में 307 कृषि उत्पन्न बाजार समितियां हैं, जिनमें से 57 समितियों के चुनाव कराना जरूरी है। इनमें से 12 समितियों की चुनाव प्रक्रिया प्राधिकरण द्वारा पूर्ण की गई है। 30 बाजार समितियों के पास चुनाव हेतु फंड उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण इन समितियों ने प्राधिकरण को बताया है कि वे चुनाव हेतु खर्च करने में असमर्थ हैं। 8 बाजार समितियों को राज्य सरकार ने एक्स्टेंशन दिया है।