Pune Chandani Chowk Bridge Demolition | चांदनी चौक के पुराने फ्लाईओवर को गिराने और उसके बाद की ट्रैफिक को लेकर NHAI का ड्राफ्ट तैयार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Chandani Chowk Bridge Demolition | चांदनी चौक के पुराने फ्लाईओवर को गिराने का प्लान एनएचएआई ने तैयार किया है. इसके अनुसार नये फ्लाईओवर का तीन रैम्प शुरू करना प्रस्तावित है. इससे मुलशी से आकर बावधन, कोथरुड, वारजे की तरफ जाने और हिंजवडी, मुंबई की दिशा में जाना संभव होगा. (Pune Chandani Chowk Bridge Demolition)

 

हाईवे प्राधिकरण की तरफ से चांदनी चौक के फ्लाईओवर और सर्विस रोड का काम किया जा रहा है. यहां का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. शेष 30 फीसदी काम जून 2023 तक काम पूरा करने की योजना है. चांदनी चौक के फ्लाईओवर के तहत यहां के पुराने संकरे फ्लाईओवर को गिराकर यहां पर 115 मीटर लंबी और 36 मीटर चौड़ा नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इसके लिए पुराने फ्लाईओवर को गिराया जाएगा. इसके बाद प्रस्तावित ट्रैफिक व्यवस्था की योजना एनएचएआई ने बनाई है. इसके अनुसार एनडीए, मुलशी से आकर बावधन, पाषाण, वारजे और कोथरुड की तरफ जाने वालों को नये तैयार किए गए फ्लाईओवर से रैम्प एक का इस्तेमाल करना होगा. (Pune Chandani Chowk Bridge Demolition)

एनडीए, मुलशी की तरफ से आकर मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रैफिक रैम्प तीन और सात से होकर छोड़ी जाएगी. मुंबई की तरफ से आकर बावधन या पाषाण की तरफ जाने के लिए हाईवे से पाषाण कनेक्टर रोड (विवा इन होटल) होकर जा पाएंगे. मुंबई की तरफ आकर मुलशी की तरफ जाने के लिए कोथरुड अंडरग्राउंड से एनडीए चौक होकर वेदविहार, मुलशी, एनडीए जाया जा सकता है. बावधन, पाषाण की तरफ से वारजे, कात्रज की तरफ जाने के लिए पाषाण कनेक्टर रोड का इस्तेमाल करना होगा. कोथरुड से सातारा, वारजे की ट्रैफिक, सातारा हाईवे के सर्विस रोड के श्रृंगेरीमठ के पास से हाईवे से डाइवर्ट रुट से जाएगी. वारजे, सातारा की तरफ से आकर पाषाण, बावधन की तरफ जाने वालों को नया फ्लाईओवर के रैम्प सात से मुलशी रोड की तरफ जाकर रैम्प एक से जाना होगा.

 

पुराने फ्लाईओवर से फिलहाल मुलशी से पाषाण, बावधन और कोथरुड की ट्रैफिक जारी है.
यह फ्लाईओवर गिराए जाने के बाद तुरंत यहां नये फ्लाईओवर का काम शुरू किया जाएगा.
साथ ही सर्विस रोड का पेंडिंग काम भी शुरू किया जाएगा.
लेकिन तब तक वाहन चालकों को वैकल्पिक रोड का इस्तेमाल करना होगा.

चांदनी चौक के पुराने फ्लाईओवर और इस दौरान की
जाने वाली ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर NHAI ने ड्राफ्ट तैयार किया है.
यह ड्राफ्ट पुणे, पिंपरी चिंचवड़ पुलिस को भेजा गया है.
उनसे इस पर कोई सुझाव मिलने पर उसे स्वीकार कर ड्राफ्ट को अंतिम रुप
दिया जाएगा. – डॉ. राजेश देशमुख, जिलाधिकारी

 

Web Title :- Pune Chandani Chowk Bridge Demolition | NHAI’s plan for demolition of Old flyover at Chandni Chowk and subsequent traffic

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | शादी का झांसा देकर 25 वर्षीय युवक ने 15 वर्षीय लड़की को किया गर्भवती; स्वारगेट पुलिस स्टेशन में FIR

 

Pune Crime | सीरम इंस्टीट्यूट के आदर पूनावाला के नाम पर 1 करोड़ की ठगी

 

Ganeshotsav 2022 | दर्दनाक! पुणे जिले में गणपति विसर्जन के दौरान 22 वर्षीय युवक की कुएं में डूबने से मौत