Pune : जिला के बाहर सफर करने के लिए लगनेवाले ई-पास हेतु कोविड निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक

पुणे : राज्य में कर्फ्यू लगाया गया है। शुक्रवार से जिलाबंदी भी लागू कर दिया गया है। अत्यावश्यक यात्रा के लिए लोगों को डिजिटल पास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस ई-पास को देते समय कोविड निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक किया गया है।  इस रिपोर्ट को अगर आपने नहीं जोड़ा तो ई-पास को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अगर यह ई-पास आपको चाहिए तो आपके पास कोविड निगेटिव रिपोर्ट होना बहुत जरूरी है।

पुणे शहर पुलिस के पास पिछले 3 दिनो में लगभग 11 हजार से अधिक लोगो ने डिजिटल पास के लिए आवेदन किए हैं। रविवार सहाम तक 11 हजार 238 डिजिटल पास की मांग करने वाले आवेदन आए हैं। इसमे से 5 हजार 97 आवेदन अस्वीकार किया गया है। सिर्फ 3 हजार 302 पास को मंजूर किया गया है। इसमे से भी 2 हजार 500 पास की मंजूरी लंबित है। 338 आवेदन की अवधि समाप्त होने के कारण उन्हे ई-पास नहीं दिया गया है।

किसी करीबी रिश्तेदार की मृत्यु या गंभीर बीमारी के लिए जल्दबाजी में जाना है तो ऐसे पास के लिए कोविड रिपोर्ट को अपवाद रखा गया है। इसलिए अगर आपको जिला के बाहर सफर करना है तो पहले कोरोना टेस्ट कराएं और अपनी कोविड निगेटिव रिपोर्ट साथ रखें।