Pune CP Amitabh Gupta On Traffic | पुणे शहर के ट्रैफिक को सामान्य करने के लिए पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता का बड़ा कदम

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune CP Amitabh Gupta On Traffic | पुणे के ट्रैफिक जाम की समस्या के हल के लिए भाजपा के शिष्टमंडल ने पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता से हाल ही में मुलाकात की थी. शहर के ट्रैफिक जाम को कंट्रोल में लाने के लिए अधिक ट्रैफिक पुलिस की जरुरत है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाने की मांग पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता से की गई थी. उस वक्त तत्काल ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त टुकडी उपलब्ध कराने का आश्वासन मिलने की जानकारी भाजपा शहर अध्यक्ष जगदीश मुलीक ने दी थी. इसके बाद अब पुलिस कमिश्नर ने बड़ा कदम उठाया है. (Pune CP Amitabh Gupta On Traffic)

 

पुणे शहर की ट्रैफिक को सामान्य करने के लिए ट्रैफिक ब्रांच के डीसीपी राहुल श्रीरामे के कामकाज पर नजर रखने के लिए आर्थिक व साइबर क्राइम ब्रांच की डीसीपी भाग्यश्री नवटके की नियुक्ति की गई है. पुणे के ट्रैफिक को लेकर ट्रैफिक ब्रांच के डीसीपी राहुल श्रीरामे भाग्यश्री नवटके को जानकारी देंगे. साथ ही कामकाज और ड्यूटी को लेकर रिपोर्ट पेश करेंगे. पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आदेश में इसका जिक्र किया गया है. (CP Amitabh Gupta On Traffic)

भाजपा के शिष्टमंडल ने शहर के सभी चौक का अलग संस्था के जरिए सर्वेक्षण कराने,
जिस चौक में ट्रैफिक जाम की समस्या है,
उसका कारण ढूंढकर और उस पर तत्काल उपाय करने की मांग की थी.
इसे पुलिस कमिश्नर गुप्ता ने सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी है.
साथ ही ट्रैफिक पुलिस की मदद के लिए 400 वॉर्डन की नियुक्ति की जाएगी.

 

Web Title :- Pune CP Amitabh Gupta On Traffic | Big step of Police Commissioner Amitabh Gupta to smooth traffic in Pune city

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune ACB Trap | कोंढवा पुलिस स्टेशन की महिला सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सहित कर्मचारी 50 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की जाल में फंसे ; मची खलबली

Seerat Kapoor | इस दिवाली सीरत कपूर ने फेस्टिव वेट को कम रखने के टिप्स शेयर किए

Pune Crime | कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने बलात्कार मामले में दर्ज किया केस