Pune | क्रिकेट लाइन गुरु, बेटवेअर, क्रिकेट एक्सचेंज ऐप के जरिये लेते थे बेटिंग, 6 महीने से पुलिस की थी नज़र

पुणे (Pune News) :  Pune | चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super King) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच रविवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मुकाबले पर बेटिंग लेने वालों पर  पुणे पुलिस (Pune Police) ने रास्ता पेठ व मार्केटयार्ड में एक ही वक़्त में कार्रवाई कर दो अंतर्राष्ट्रीय बुकी (International Bookie) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है ।  ये दोनों क्रिकेट लाइन गुरु, बेटवेअर, क्रिकेट एक्सचेंज ऐप के जरिये बड़े पैमाने पर बेटिंग लेते मिले।  पुणे पुलिस पिछले छह महीने से इनके पीछे (Pune) लगी थी।   इन पर  आईपीएल के पहले खेले गए मुकाबलों से ही  पुलिस नज़र रख रही थी।  लेकिन आईपीएल में कोरोना का साया मंडराने की वजह से स्पर्धा को अचानक से रोक दिया गया था ।  गिरफ्तार आरोपियों के नाम गणेश  भिवराज भुतडा (Ganesh Bhivraj Bhutda) (उम्र 50, नि – त्रिमूर्ति सोसायटी, रास्ता पेठ ) और अशोक भवरलाल जैन (Ashok Bhavarlal Jain) (उम्र 46, नि – हाईड पार्क, मार्कटयार्ड) है।

 

आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) के सहायक पुलिस फौजदार भालचंद्र तावरे (Bhalchandra Taware) ने इस मामले में समर्थ पुलिस स्टेशन (Samarth Police Station) में  शिकायत दर्ज कराई है।  गणेश भुतडा के घर पर छापा (Raid) मारकर मोबाइल पर दर्ज जुए के अंक वाली 70 चिट्ठियां मिली है।  उसके पास से 3 मोबाइल पर क्रिकेट एक्सचेंज ऐप (Cricket Exchange App) भी मिला है।  क्रिकेट मैच के दौरान बेहद कम अवधि में कॉल किये जाने की जानकारी भी सामने आई है। ऑनलाइन स्थानीय बुकी (Online Local Bookie) से अंक सट्टा के जुए पर पैसा लगाने की जानकारी भी सामने आई है।  अलमारी के दो बैग में 92 लाख रुपए और 65 हज़ार के तीन मोबाइल और नोट गिनने की मशीन जब्त की गई है।  वह  मोबाइल में दूसरे के नाम की सिम कार्ड के जरिये सट्टा लगाता था।

दूसरे मामले में पुलिसकर्मी संजय कांबले (Sanjay Kamble) ने मार्केटयार्ड पुलिस स्टेशन (Marketyard Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  सहायक पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश गायकवाड़ (Assistant Police Inspector Shailesh Gaikwad) व उनकी टीम ने मार्केटयार्ड के हाईड पार्क के अशोक जैन के घर पर छापा मारा। घर से 7 मोबाइल, 51 हज़ार 700 रुपए कैश जब्त किये गए है। इन मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरु, बेटवेअर क्रिकेट बेटिंग वाला  ऐप मिला है। इन मोबाइल में इस्तेमाल सिम कार्ड फ़र्ज़ी डॉक्युमेंट्स के आधार पर लिए जाने की जानकारी  सामने आई है।

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta), प्रभारी अपर पुलिस कमिश्नर भाग्यश्री नवटके, डीसीपी श्रीनिवास घाडगे के मार्गदर्शन में आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offenses Wing) व सोशल सिक्योरिटी सेल  (Social Security Cell) की टीम ने की।

हवाला रैकेट के साथ सोने के लेनदेन से बुकी का संबंध

आईपीएल पर बेटिंग लगाने वाले दो अंतरराष्ट्रीय बुकी को गिरफ्तार किये जाने के बाद उनसे पुलिस को कई सनसनीखेज जानकारी मिली है।  अशोक जैन 1992 से ही क्रिकेट बेटिंग लेता आ रहा है।  अभी तक वह कभी भी पुलिस (Police) की रडार पर नहीं आया था।  इसके साथ ही वह सोने के लेनदेन में भी शामिल रहा है।

अशोक जैन बालाजी नामक एक अनजान बुकी के संपर्क में था।  ग्राहकों से क्रिकेट बेटिंग पर  रकम लेकर बालाजी व अन्य के पास ट्रांसफर कर देता था। साथ ही  बेटिंग लगाने के लिए 1 रुपए पर एक रुपए दर से बेटिंग  (Betting) लेने की जानकारी मिली है।

गणेश भुतडा के घर से 92 लाख रुपए का कैश मिला है।  उसके दवारा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल दूसरे के नाम पर है।  इसका इस्तेमाल बेटिंग के लिए किया जाता था। कहा जा रहा है कि गणेश भुतडा का हवाला रैकेट से संबंध है।  इसलिए उसके घर से एक बार में ही 92 लाख रुपए मिले  हैं. कहा जा रहा है कि उसके हवाला से संबंध को देखते हुए यह रकम बहुत कम है।
भुतडा के मोबाइल में रविवार के मैच के 27 चिट्ठियां मिली है।  उसने ये चिट्ठियां अन्य लोगों को लिखकर उसका फोटो निकाल कर व्हाट्सएप पर भेजा था। मोबाइल की जांच करने पर इस तरह की चिट्ठियां कई दिनों से मोबाइल में होने की जानकारी सामने आई है।  पैसे के हिसाब वाली चिट्ठियां संग्रहित  मिली है।

 

इन दोनों के पास मिले मोबाइल में उनके दवारा बेटिंग करने और उसके जरिये आगे की बेटिंग लेने वाले कई लोगों के नाम सामने आने की संभावना है।  इसके जरिये बड़ा रैकेट सामने आने की आशंका है।

 

 

Pune Police | आईपीएल सट्टा पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई ;  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बुकी गिरफ्तार !
Pune Crime | बेटे को कोयते के साथ पकड़ने के बाद बाप ने चिंचवड़ पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मी  से की मारपीट