Pune Crime | निवेश पर ज्यादा रिटर्न का लालच देकर 12 लाख रुपए की ठगी ; सांगली के मिलिंद गाढवे और निगडी के अजय इंगले पर FIR

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | निवेश पर हर महीने 6 से 8 फीसदी रिटर्न देने का झांसा देकर फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए 11 लाख 62 हजार रुपए की ठगी करने की घटना सामने आई है. (Pune Crime)

 

इस मामले में विमाननगर के एक 55 वर्षीय नागरिक ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर मिलिंद बालासाहेग गाढवे (सांगली) और अजय जगदेव इंगले (निगडी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना सितंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 के बीच हुई है. (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने आपसी सांठगांठ से
शिकायतकर्ता से पहचान बनाकर उनमें विश्वास पैदा किया.
उन्हें लालच दिया कि निवेश करने पर उन्हें हर महीने 6 से 8 फीसदी रिटर्न मिलेगा.
उन्होंने एस एम ग्लोबल कंपनी के मेटा ट्रेंडर नामक फॉरेक्स ट्रेडिंग
फर्जी ट्रेंडिंग ऐप के जरिए 11 लाख 62 हजार 185 रुपए लिए.
इसका एक्सेस खुद के पास रखा. शिकायतकर्ता को बगैर कोई रिटर्न दिए उनके साथ ठगी की.
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर पाठक मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | 12 lakh fraud with the lure of high return on investment; FIR against Milind Gadve of Sangli and Ajay Ingle of Nigdi

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | चरित्र पर संदेह कर पति ने चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या की ; येरवडा की घटना

Kashika Kapoor | कशिका कपूर ने द वाइब हंटर में अपने अभिनय से बटोरीं सुर्खियां

Jalgaon ACB Trap | क्राइम मीटिंग में आने की तैयारी कर रहे 2 पुलिस अधिकारी एंटी करप्‍शन के जाल में फंसे, पूरे जिले में मची खलबली