Pune Crime | पुणे स्टेशन परिसर से 15 लाख 67 हजार का नशीला पदार्थ जब्त; दो गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

पुणे : Pune Crime | पुणे स्टेशन (Pune Station) परिसर से साढ़े 15 लाख का नशीला पदार्थ पुलिस ने जब्त किया है। इसमें मेफेड्रोन (एमडी) की बिक्री के लिए आए दो लोगों को पुलिस के क्राइम ब्रांच (Police Crime Branch) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। इस मामले में सलीम मुबारक शेख (Salim Mubarak Sheikh) (उम्र 37, नि. सहारा अपार्टमेंट, नवाजीश पार्क चौक, कोंढवा) और विजय विनोद डेडवालकर (Vijay Vinod Dedwalkar) (उम्र 33, नि. बरके आली, सोमवार पेठ) को गिरफ्तार किया (Pune Crime) है।

 

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार पुणे स्टेशन परिसर के तुकाराम शिंदे पार्किंग एरिया (Tukaram Shinde Parking Area) के पास दो लोग टू व्हीलर पर आए हैं., उनके पास नशीले  पदार्थ होने की जानकारी नशीले पदार्थ विरोधी दल (Anti Drug Party) को मिली। इस जानकारी के अनुसार टीम ने जाल बिछाया। उसके बाद सलीम शेख और विजय डेडवालकर को पुणे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 15 लाख 67 हजार का मेफेड्रोन, नगदी, मोबाइल, टू व्हीलर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू ऐसे कुल मिलाकर 17 लाख 85 हजार का माल जब्त किया गया है।

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे, अपर आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त श्रीनिवास घाडगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड, सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण ढेंगले, मनोज सालुंके, पांडुरंग पवार, विशाल दलवी ने की है।

 

 

 

Pune Crime | आंखों पर स्कार्फ बांधकर 4थी मंजिल से कूदकर युवती की खुदकुशी

 

Pune Crime | पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल के मामले में पुलिसकर्मी गिरफ्तार