Pune Crime | पिंकी परियाल से 2 सोने के बिस्किट जब्त; जाने पूरा मामला 

 

पुणे, 23 जुलाई : (Pune Crime ) सीनियर सिटीजन महिला को प्रसाद में बेहोशी की दवा खिलाकर उनका सोने का चेन चोरी (Pune Crime ) करने के मामले में गिरफ्तार (arrest) महिला के गुजरात (gujrat) के घर से फरासखाना पुलिस (farashkhana police) ने 75 ग्राम वजन का सोने का बिस्किट जब्त किया है।  मामले की आगे की जांच के लिए कोर्ट ने आरोपी महिला को और 4 दिन की पुलिस कस्टडी (Police custody) में भेज दिया है।

गिरफ्तार महिला का नाम पिंकी परियाल (उम्र 34 वर्ष, मूल नि – जमशेदपुर, झारखंड- फ़िलहाल नि – गुजरात) है।
इस मामले में 72 वर्षीय सीनियर सिटीज़न महिला ने शिकायत दर्ज कराई है।  25 जून 2021 की शाम 5 बजे स्वारगेट बस स्टैंड परिसर में यह घटना घटी थी।
पिंकी  शिकायतकर्ता महिला को 2 हज़ार रुपए दिलाने का लालच देकर रिक्शे में बिठाकर स्वारगेट लेकर आई थी. इसके बाद शिकायतकर्ता को प्रसाद में बेहोशी की दवा खिलाकर उनके गले का सोने का चेन और साढ़े 6 हज़ार रुपए कैश चोरी कर लिए।
फरासखाना पुलिस विभाग के सहायक आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में फरासखाना पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र लांडगे और उनकी टीम ने पिंकी परियाल को गिरफ्तार किया।
इस मामले में पुलिस कस्टडी की अवधि समाप्त होने के बाद पिंकी को फिर से कोर्ट में पेश किया गया था।  पुलिस कस्टडी में हुई पूछताछ में उसने बताया था कि नशे की दवा खिलाकर महिला को बेहोश कर उसके 25 ग्राम सोने की चेन चुराकर उसका सोने का बिस्किट बनवाया है।  उसके गुजरात  के घर से 21 ग्राम और 54 ग्राम वजह के दो सोने के बिस्किट पुलिस ने जब्त किये है।

 

Pune Crime | पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने कात्रज के ‘चूहा गैंग’ पर मोक्का की कार्रवाई की 

पुणे शहर में अपराध और अपराधियों  पर लगाम लगाने के लिए पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Pune Police Commissioner Amitabh Gupta) ने अपराधी गिरोहों पर मोक्का (Mcoca) के तहत कार्रवाई (Pune Crime) शुरू की है।  हफ्ता, लूटपाट, हत्या (murder) का प्रयास सहित गंभीर किस्म के अपराध करके पुणे (pune) शहर के कात्रज (katraj) की