Pune Crime | पानी के हौद में गिरकर 2 वर्षीय बच्ची की मौत ; सीमेंट का पाइप बनाने वाले कारखाना मालिक पर केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचारऑनलाइन – Pune Crime | जांभुलवाडी में सीमेंट पाइप बनाने वाली कारखाना के पानी के हौद में गिरकर 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. इस मामले में विमलकुमार शिवशंकरलाल गौतम (26, जांभुलवाडी) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर अशरफ अली खान (वारजे) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना जांभुलवाडी के दरी पुल के पास एके आर सीसी कंपनी में 31 दिसंबर की दोपहर 12 बजे हुई. (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दरी पुल के पास एके आर सीसी सीमेंट पाईप बनाने की कंपनी है.
पाइप बनाने के बाद उसे भिंगोने के लिए जमीन से सटे पानी का बड़ा हौद बनाया गया है.
इस पानी के हौद में कोई जाए नहीं इसके लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी.
इस वजह से कारखाना परिसर में रहने वाली सुरभि (2) पानी की हौद में गिर गई.
यह देखने के बाद उसे तुरंत पानी से बाहर निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर धामणे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | 2-year-old girl dies after falling into water tank; A case has been registered against the owner of the cement pipe making factory

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Pune Crime | आर्थिक ठगी करने के मामले में मोफा कानून के तहत पुणे के बिल्‍डर पर केस दर्ज