Pune Crime | पुणे के कैंप में 30 करोड़ का हफ्ता मांगा गया, ठगी मामले में अली अकबर जाफरी व वनेसा डिसूजा पर एक्सटॉरशन का केस दर्ज 

पुणे (Pune News), 20 अगस्त : डेवलपिंग का करार  करने के बावजूद जमीन दूसरे के नाम पर करके 30 करोड़ रुपए का हफ्ता मांगने के मामले (Pune Crime) में  दो लोगों के खिलाफ लश्कर पुलिस स्टेशन (Lashkar Police Station) में एक्सटॉरशन का केस (extortion case) दर्ज  किया गया है।  इस मामले में अली अकबर जाफरी (Ali Akbar Jafri) (नि -बंगला नंबर 8, नेपीयर रोड, कैंप पुणे ) और वनेसा डोनाल्ड डिसूजा (Vanessa Donald D’Souza) (नि 206, अकबर रेडियंट प्लाजा, 327 महात्मा गांधी रोड, पुणे )  के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

इस  मामले में हेमंत बागा रेड्डी मोटाडु (Hemant Baga Reddy Motadu) (उम्र 58, नि – बंगला नंबर 10, ईस्ट स्ट्रीट कैंप, पुणे ) ने लश्कर पुलिस स्टेशन (Lashkar Police Station) में केस दर्ज कराया है। यह घटना 16 जुलाई को पुणे कैंप (Pune Camp) के कोहिनूर होटल (Kohinoor Hotel) में घटी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अली जाफरी ने  हवेली तालुका के चन्होली की जमीन हीरानंदानी प्रॉपर्टीज प्रा लि (Hiranandani Properties Pvt Ltd) दवारा निरंजन हीरानंदानी से करार कर 2005 लिखकर दे दिया था।  जमीन लिखकर देने के बाद भी अली जाफरी ने ठगी करने  के उद्देश्य से यह जमीन वनेसा डिसूजा के नाम कर दी।  आरोपियों ने आपस में मिलकर शिकायतकर्ता के साथ ठगी (Fraud) की।

आरोपी अली जाफरी ने 16 जुलाई को पुणे (Pune) कैंप के होटल कोहिनूर में शिकायतकर्ता को मिलने के लिए बुलाया था।  होटल आने के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 30 करोड़ रुपए का हफ्ता मांगा और पैसे नहीं  देने पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी.

शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद लश्कर पुलिस (Lashkar Police) ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस  दर्ज कर लिया है।  मामले की जांच एंटी रैनसम स्क्वाड टीम (Anti Ransom Squad Team) एक के सीनियर  इंस्पेक्टर जगताप (Sr. Inspector Jagtap) कर रहे है।

 

 

Pune Crime | पुणे के उत्तमनगर में पुराने विवाद को लेकर युवक पर कोयते से सपासप वार, 3 लोगों पर FIR

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार