Pune Crime | नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से 38 लाख की धोखाधड़ी

पुणे : Pune Crime | नकली सोना गिरवी रखकर 38 लाख 18 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी किये जाने का मामला पुणे जिले भोर तालुका स्थित आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में सामने आया है। इस बारे में पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) की भोर पुलिस ने दो सराफा व्यापारियों समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (Pune Crime) किया है। यह पूरा मामला 28 जून 2017 से 3 दिसंबर 2020 के बीच का है।

 

विद्याधर माधवराव टापरे,गणेश भागोजी माजगुडे (दोनों निवासी टापरेवाडी, भोर, पुणे), विकास संपत सावंत (निवासी टापरेवाडी, भोर, फिलहाल निवासी धनकवडी, पुणे), नंदकुमार किसान कामले (निवासी रावल चौक, मंगलवार पेठ, भोर, पुणे), चेतन अशोक बेलापुरकर (निवासी शिरवल, खंडाला, सातारा) ऐसे मामला दर्ज किए गए आरोपियों के नाम हैं। उनके खिलाफ आईडीबीआई बैंक की भोर शाखा के प्रमुख कुंजन शारदानंद तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है।

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी विद्याधर टपरे ने 884.50 ग्राम नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से 14 लाख 88 हजार 500 रुपये कर्ज लिया था। गणेश मजगुड़े ने 693 ग्राम नकली सोना गिरवी रखकर 14 लाख 30 हजार रुपये का कर्ज लिया। वहीं आरोपित विकास सावंत ने 284 ग्राम नकली सोना अपने पास रख कर बैंक से 9 लाख रुपये में रिन्यू लोन लिया। उक्त आरोपियों ने कुल 1,861 ग्राम नकली सोना गिरवी रखा और कुल 38 लाख 18 हजार 500 रुपये का कर्ज लेकर बैंक से धोखाधड़ी की है। आरोपी नंदकुमार कमले और चेतन बेलापुरकर बैंक द्वारा नियुक्त सराफा व्यापारी हैं। हालांकि वे जानते थे कि सोना नकली है, उन्होंने सोने का मूल्यांकन किया और इसे प्रामाणिकता का प्रमाण पत्र दिया। आरोपी कमले और बेलापुरकर ने भी बैंक को इसी प्रकार से धोखा दिया है।

 

 

 

 

Pune News | अब पार्थ पवार ने उद्यमियों के मसलों की ओर किया ध्यानाकर्षित

 

Pune Crime | सेक्स’ करते समय बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रेप; पुणे के कोंढवा की घटना

 

Rashmi Shukla | रश्मि शुक्ला फोन टैपिंग मामला: राज्य सरकार के आवेदन का गृह मंत्रालय ने किया विरोध