Pune Crime | पुणे के प्रसिद्ध उद्योगपति से 50 लाख रंगदारी की मांग, हड़प लिया फ्लैट, जान लें पूरा मामला

पुणे (Pune News) : व्यवसायिक प्रोजेक्ट में एक ऑफिस मुफ्त में दो या फिर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग (Pune Crime) की, पैसे न देने पर बदनामी कर वाट लगाने की धमकी प्रसिद्ध उद्योगपति को दिया। साथ ही जबरदस्ती फ्लैट का कब्जा लेने की चौंकानेवाली जानकारी सामने (Pune Crime) आई है।

 

इस मामले में 59 वर्षीय उद्योगपति ने शिकायत दी है। इस पर शिवाजीनगर पुलिस (Shivajinagar Police) ने राजेश उर्फ बॉबी खैरातीलाल बजाज (Rajesh Khairatilal Bajaj) (नि. डेक्कन जिमखाना) और बापू गोरख शिंदे (Bapu Gorakh Shinde) (नि. मानाजीनगर, नर्हे रोड) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना दिसंबर 2019 से 16 सितंबर 2021 के बीच हुई है। राजेश बजाज खुद को सामाजिक कार्यकर्ता, सूचना अधिकार कार्यकर्ता बताता है। इस बारे में उद्योगपति द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार राजेश बजाज ने वकील का चार्टर न होने के बाद भी फर्जी  पहचान पत्र (Fake ID) तैयार कर सांकला के वकील का पत्र पीएमसी के दीवानी अदालत (Court) में दर्ज किया। उनसे 9 लाख 90 हजार रुपये वकालत की फीस के रूप में लेकर उनके साथ विश्वासघात किया। इस बारे में जानकारी सामने आने के बाद जब इस बारे में पूछा गया। उसके बाद राजेश बजाज व बापू शिंदे ने मिलकर 93 एवेन्यू व्यावसायिक परियोजना (Avenue Commercial Pproject) में एक ऑफिस मुफ्त में दो या फिर 50 लाख रुपये देने होंगे, इस तरह से रंगदारी की मांग की।

 

रंगदारी न देने पर वानवडी में जो प्रोजेक्ट बना है वो गैरकानूनी है। इस बारे में पुलिस (Police) व अन्य जगह पर शिकायत कर तुम्हारी बदनामी करूंगा और तुम्हारी वाट लगाऊंगा। तुम्हें बर्बाद कर दूंगा, इस तरह से धमकी दी। राजेश बजाज ने इससे पहले फर्जी कागजात बना कर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी (Fraud) की है। प्रसिद्ध डेवलपर अविनाश भोसले ने राजेश बजाज के खिलाफ 400 करोड़ रुपये का बदनामी का दावा करने की बात कही थी। इसके अलावा एक निर्माण वयवसायिक के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने इससे पहले राजेश बजाज को गिरफ्तार (Arrest) किया था।

 

 

crime news | महाराष्ट्र : कर्ज दिलाने का लालच देकर युवक से 2 लाख की ठगी

Pune Crime | लोणी कालभोर में गला दबाकर युवक की हत्या