Pune Crime | पुणे के दिघी में रिटायर्ड सैनिक के फ्लैट में सेंधमारी, बंदूक और 5 जिंदा कारतूस सहित 7 लाख की चोरी 

पुणे (Pune News) / दिघी (Dighi), 9 अगस्त : Pune Crime | अज्ञात चोर ने रिटायर्ड सैनिक के घर में सेंधमारी (Burglary) कर सोने के गहने सहित एक बंदूक (Gun) और पांच जिंदा कारतूस (cartridges) सहित कुल 7 लाख रुपए का माल चोरी कर लिया है।  यह घटना बोपखेल (Bopkhel) के गणेश नगर कॉलोनी से शनिवार को सामने आई।  इस मामले (Pune Crime) में अज्ञात चोर के खिलाफ दिघी पुलिस स्टेशन (Dighi Police Station) में केस दर्ज किया गया है।

 

इस मामले में शिवाजी गंगाराम शिंदे (Shivaji Gangaram Shinde) (उम्र 56 वर्ष, नि – गणेश नगर कॉलोनी, बोपखेल) ने दिघी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  दिघी पुलिस (Dighi Police) ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  यह घटना शुक्रवार की रात 11 से शनिवार की सुबह 7 बजे के बीच घटी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी शिंदे (Shivaji Shinde) एक रिटायर्ड सैनिक (retired soldier) है। अज्ञात चोर ने उनके घर के दरवाजे और गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया।

घर के बेडरूम में लकड़ी के अलमारी से एक सिंगल बोर बंदूक, 5 जिंदा कारतूस, कैश, 301 ग्राम के सोने-चांदी के गहने, घड़ी, सहित 7 लाख 32 हज़ार 720 रुपए का माल चोरी कर लिया। मामले की जांच सहायक पुलिस इंस्पेक्टर खताल कर  रहे है।

 

 

———————————————————————————————————————————

 

Pune Crime | एटीएम मशीन उठाने की कोशिश; चोरों को प्रोत्साहन देनेवाले बैंक अधिकारी सहित सुरक्षा एजेंसी पर FIR दर्ज

पुणे (Pune News)/पिंपरी (Pimpri) : Pune Crime | चोरों ने निगड़ी के एक्सीस बैंक के एटीएम मशीन (Axis Bank ATM Machine) का दरवाजा तोड़कर चोरी करने की कोशिश की। इस मामले (Pune Crime) में कई बार सूचना देने के बाद भी सुरक्षा उपाय योजना न करने से पुलिस (Police) ने एक्सीस बैंक के अधिकारी (Axis Bank Officer) और सुरक्षा व्यवस्था देखनेवाली एजेंसी (security agency) पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया है। एटीएम चोरी मामले में इस तरह से पहली बार बैंक अधिकारी व सुरक्षा एजेंसी पर एफआईआर (Pune Crime) किया गया है।

 

Anti Corruption Bureau | बारामती में कर्मचारी से रिश्वत मांगने पर उपविभागीय इंजीनियर पर केस दर्ज, मची खलबली