Pune Crime | 82.34 करोड़ की गैरकानूनी संपत्ति मामला ! निलंबित नगर रचना सहसंचालक हनुमंत नाझीरकर की जमानत याचिका खारिज

पुणे (Pune news) : Pune Crime | नगर रचना विभाग (city building department) में कार्यकाल के दौरान किए गए भ्रष्टाचार से अवैध रूप से जमा किए गए संपत्ति मामले (Pune Crime) में निलंबित नगर रचना सहसंचालक हनुमंत नाझीरकर (Hanumant Nazirkar) की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस बी हेडाऊ (S B hedeau) ने यह आदेश दिया।

 

नाझीरकर व उसके परिवार के पास 82 करोड़ 34 लाख रुपये की अवैध संपत्ति (illegal property) है। साथ ही उसके नाम और हिस्सेदारी की 37 कंपनियां होने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आया है। वहीं नाझीरकर की बेनामी संपत्ति बैंक में बंधक रख कर इसके माध्यम से गुनाह के आरोपी खोमणे ने 48 लाख रुपये का कर्ज निकाला। उसके बाद वह रकम नाझीरकर परिवार के हिस्सेदारी वाली कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने की जानकारी सामने आई। खोमणे द्वारा तैयार किए गए फर्जी करारनामा (fake agreement) में से 35 करारनामा जब्त किया गया। साथ ही इसके अलावा 346 कृषि प्राप्ति जब्त करनी है। खोमणे के पर्सनल बैंक अकाउंट पर 87 लाख रुपये का लेनदेन, गीतांजली ब्रिडर्स कंपनी में इन्वेस्ट किए गए 23 लाख आदि  के रूप में इंवेस्टमेंट उसकी आय से बहुत ज्यादा है।

 

नाझीरकर ने ससुर के नाम से 35 और खुद व अपनी पत्नी के नाम से 17 जगहों पर संपत्ति खरीदी है। ससुर की मौत (Death) के बाद उसका फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र (fake death certificate) बनाकर सभी संपत्ति व कंपनी को पत्नी संगीता नाझीरकर के नाम पर कर दिया। कोर्ट ने येरवडा जेल में नाझीरकर को भेज दिया, उसके बाद नाझीरकर ने अदालत में जमानत याचिका दी। उसका सरकारी वकील राजेश कावेडिया (Public Prosecutor Rajesh Kavedia) ने विरोध किया। एड. कावेडिया द्वारा किए गए तर्क को मान्य करते हुए कोर्ट (Court) ने नाझीरकर की जमानत याचिका खारिज कर दी।

 

पुलिस को दे रहा था झांसा

 

नाझीरकर को 24 मार्च को पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) की स्थानीय क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने महाबलेश्वर से गिरफ्तार किया। पिछले कई दिनों से नाझीरकर पुलिस को झांसा दे रहा था। नाझीरकर पर पुणे के दत्तवाडी व अलंकार पुलिस थाने (Alankar Police Station) में और मुंबई के एपीएमसी पुलिस थाने  (APMC Police Station) में मामला दर्ज है। उसके बाद उसे अलंकार पुलिस थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया।

 

जांच में सामने आई बातें

 

नाझीरकर परिवार के पास 82 करोड़ 34 लाख रुपये की अवैध संपत्ति

परिवार के नाम और हिस्सेदारी की 37 कंपनियां

भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार से आए पैसे ससुर के नाम से निवेश

पैसे से संपत्ति और अलग-अलग हिस्सेदारी संस्था में निवेश

ससुर के नाम से 35 और खुद व पत्नी के नाम 17 जगहों पर संपत्ति

ससुर की मौत के बाद फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार किया।

 

Indian Bank | पुणे के नाना पेठ में इंडियन बैंक के 115 वे स्थापना दिवस के मौके पर बैंक दवारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Pune Rural Police Department | पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग में 223 पुलिस अंमलदारों  को प्रमोशन