Pune Crime | नगरसेविका को ब्लैकमेल कर मांगी 25 लाख की फिरौती; आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ एक्सटॉर्शन का केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | आपने गैरकानूनी रुप से कंस्ट्रक्शन कराया है. आपका नगरसेवक पद रद्द करवाता हूं. आगामी चुनाव में आपका सोशल मीडिया पर बदनामी करुंगा. इस तरह की धमकी देकर नगरसेविका के पति से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले आरटीआई कार्यकर्ता पर एक्सटॉर्शन का केस दर्ज किया गया है. इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता जीतेंद्र अशोक भोसले (विमाननगर) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जीतेंद्र भोसले पर इससे पूर्व फिरौती के 3 व अन्य तीन केस दर्ज है. (Pune Crime)

 

इस मामले में विमाननगर के एक 45 वर्षी नागरिक ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 30 जुलाई 2020 से 25 अगस्त 2022 के बीच हुई. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीतेंद्र भोसले सूचना के अधिकार कानून के तहत जानकारी जुटाकर उसके जरिये ब्लैकमेल करने का हमेशा प्रयास करता रहता था. (Pune Crime)

 

शिकायतकर्ता ने अपनी प्रॉपर्टी पर गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन कराया है. इसे लेकर पुणे मनपा व पीएमआरडीए में शिकायतकर्ता ने नगरसेवक पद रद्द करने को लेकर फर्जी आवेदन दिया था. इस आवेदन के तहत जांच करने पर इस तरह का कोई गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन नहीं कराए जाने की बात पीएमआरडीए ने कही थी. इसके बाद भी वह शिकायतकर्ता को धमकी दे रहा था कि मनपा चुनाव में आपकी और आपकी पत्नी के खिलाफ सोशल मीडिया में बदनामी करुंगा. इस तरह का डर दिखाकर पैसों की मांग कर रहा था.

25 अगस्त को प्रत्यक्ष रुप से मुलाकात कर उसने 25 लाख रुपए की मांग की थी.
इसे लेकर शिकायतकर्ता ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इसके बाद उन्होंने अब एंटी एक्सटॉर्शन स्क्वाड में शिकायत की है.
पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी पांढरे ने उनके आवेदन की जांच कर विमानतल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है.
पुलिस सब इंस्पेक्टर जाधव मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | A corporator was blackmailed and demanded an extortion of 25 lakhs; Extortion case filed against RTI activist

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | कोरेगांव पार्क में सुबह तक खुले होटल रोव (प्लन्ज) पर क्राइम ब्रांच और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की कारवाई

 

Pune Crime | मांजरी खुर्द के आर. एस डेअरी फार्म पर FDA का छापा, 899 किलो नकली पनीर जब्त

 

Pune Pimpri Crime | व्यावसायिक से लाखों रुपए की ठगी के मामले में किरण भुमकर, अमर भुमकर पर FIR