Pune Crime | पुणे की चौंकाने वाली घटना! शादी का दिखावा कर महिला से कराता था ‘काम’धंधा, उस्मानाबाद के ज्ञानेश्वर शेलके और लातूर के तानाजी सूर्यवंशी के खिलाफ FIR
पुणे : पुणेसमाचार – Pune Crime | शादी का झांसा देकर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे अलग अलग ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को बाध्य किया. घर में बता देने और पुलिस रेड में फंसाने की धमकी देकर बेंगलुरु, गोवा ही नहीं बल्कि सिंगापुर भी ग्राहकों के पास भेजा. वह शिकायत न कर दे इसलिए उसके साथ आलंदी में शादी करने का दिखावा कर उसे देह व्यापार करने के लिए बाध्य कर महिला को परेशान करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. (Pune Crime)
इस मामले में ज्ञानेश्वर हरिदास शेलके (30, उस्मानाबाद) और तानाजी सुधाकर सूर्यवंशी (38, लातूर) के खिलाफ चंदन नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
इस मामले में एक 30 वर्षीय महिला ने चंदन नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 2016 से 17 दिसंबर 2021 के बीच हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानेश्वर शेलके ने शिकायतकर्ता के साथ पहचान बढ़ाकर शादी करने का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसका वीडियो बनाया और उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ग्राहकों को बुलाकर उसकी कीमत तय की. ग्राहकों के साथ महिला को जबरन 4 दिनों के लिए गोवा भेजा. वहां ग्राहकों ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया.
शेलके ने शिकायतकर्ता के घर में बता देने और पुलिस रेड में फंसा देने की धमकी देकर अलग अलग ग्राहकों के पास बेंगलुरु, गोवा भेजा. साथ ही उसका पासपोर्ट बनवाकर दो बार सिंगापुर भेजकर उससे देह व्यापार करवाया. तानाजी सूर्यवंशी के रुम पर शिकायतकर्ता को रखकर शारीरिक संबंध बनाए जाने से वह गर्भवती हो गई. उसे दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. महिला शिकायत कर देगी इस डर से शिकायतकर्ता के साथ आलंदी में शादी की. इसके बाद भी उसे ग्राहकों के पास भेजकर उसका शारीरिक शोषण करवाया. इस पूरे मामले से तंग आकर महिला पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस सब इंस्पेक्टर काले मामले की जांच कर रहे है.
- Police Constable Committed Suicide | पुलिस हवलदार ने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या की
- Pune Auto Rickshaw Fare Hike | पुणे में रिक्शा किराया में 4 रुपए की बढ़ोतरी, यात्रियों में नाराजगी जबकि रिक्शा चालकों में आनंद का वातावरण
- Pune Crime | कोंढवा में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पति समेत तीन पर केस दर्ज