Pune Crime | गाल पर सिगरेट दाग कर पत्नी की गला दबाकर हत्या का प्रयास ; पति सहित 5 लोगों पर केस दर्ज

Pune Crime | attempted murder by strangling his wife with a cigarette on her cheek a case has been filed against 5 persons including the husband

File Photo

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | माता पिता से 5 लाख रुपए लेकर आने के लिए महिला के गाल पर उसने सिगरेट से दाग दिया. उसकी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास कर तीन बार तलाक बोलकर महिला को घर में बंद करने का मामला सामने आया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में कोंढवा पुलिस ने हत्या के प्रयास, पारिवारिक हिंसा सहित मुस्लिम वूमन एक्ट के तहत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

 

इस मामले में फारुख शेख (31), शकशावली शेख, नुरजहा शेख, शब्बीर शेख, आएशा शेख के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में एक 22 वर्षीय महिला ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना लोहगाव के वडगांव शिंदे व दिघी के चौधरी पार्क में 21 नवंबर 2021 से 21 अक्टूबर 2022 के बीच हुई. (Pune Crime)

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने आपसी सांठगांठ से शिकायतकर्ता की शादी होने के बाद से उससे शिकायत कर रहे थे कि उनका मन मुताबिक स्वागत नहीं किया गया. उसके पति फारुख की दूसरी शादी कराने का डर दिखाकर शिकायतकर्ता को माता पिता से 5 लाख रुपए लाने के लिए प्रताड़ित किया. 10 अक्टूबर को शिकायतकर्ता का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया. इसके बाद उसके पति ने 21 अक्टूबर को शिकायतकर्ता से बेवजह झगड़ा कर बेरहमी से पिटाई की. किसी हार्ड वस्तु से उसके दाहिने गाल पर मारा. गाल पर सिगरेट से दाग दिया. गले में दांत काटकर तकीये से महिला का मुंह दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. तीन बार तलाक बोलकर शिकायतकर्ता को घर में बंद कर घर में ताला लगाकर कही चला गया. साथ ही उसके गहने ले लिए. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर शिलमकर मामले की जांच कर रहे है.

 

 

Web Title :- Pune Crime | attempted murder by strangling his wife with a cigarette on her cheek a case has been filed against 5 persons including the husband

 

इसे भी पढ़ें

You may have missed