Pune Crime | पुणे की बड़ी सोसाइटी में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश; बिबवेवाडी पुलिस ने दो एजेंट को किया गिरफ्तार

पुणे (Pune News) : बिबवेवाडी (Pune Crime) स्थित एक बड़ी सोसायटी में चल रहे सेक्स रैकेट का बिबवेवाडी पुलिस (Bibwewadi Police) ने पर्दाफाश किया है। यहाँ से दो पीड़ित महिलाओं को छुड़ाया गया, साथ ही वैश्या व्यवसाय चलानेवाले (Pune Crime) दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

 

महेंद्र ज्ञानाराम प्रजापती (Mahendra Gyanram Prajapati) (उम्र 34, नि. सुपर इंदिरा नगर, बिबवेवाडी, मूल गांव सोजत, जि. पाली, राजस्थान), पांडुरंग लक्ष्मण शिंदे (Pandurang Laxman Shinde) (उम्र 46, नि. अप्पर इंदिरानगर, बिबवेवाडी) गिरफ्तार किए गए एजेंट का नाम है। इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिबवेवाडी पुलिस थाने (Bibvewadi Police Station) की जांच टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक रजेश उसगांवकर (Assistant Police Inspector Rajesh Usgaonkar) को बिबवेवाडी स्थित रासकर पैलेस नाम की बड़ी सोसाइटी में चल रहे सेक्स रैकेट की जानकारी मिली थी।

 

इसके अनुसार पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक (Fake Customer) भेजकर इसकी पुष्टि की। उसके बाद छापा (Raid) मारा गया। वहां से दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया। साथ ही दो एजेंट को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के समय 4 हजार रुपये, तीन मोबाइल, कंडोम के पैकेट साथ ही अन्य सामान जब्त किए गए। पीड़ित महिला को हडपसर के रेस्क्यू फाऊंडेशन (Hadapsar Rescue Foundation) में रखा गया है।

 

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल (Deputy Commissioner of Police Namrata Patil), सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र गलांडे (Assistant Commissioner of Police Rajendra Galande), बिबवेवाडी पुलिस थाने (Bibvewadi Police Station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील झावरे (Senior Police Inspector Sunil Zaware), पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अनिता हिवरकर के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक राजेश उसगांवकर, उपनिरीक्षक प्रिया राजगुरू, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दीपक मते, पुलिस अंमलदार श्रीकांत कुलकर्णी, सतीश मोरे, तानाजी सागर, महिला पुलिस सिपाही बागवान, परकाले ने की है।

 

 

Pune Fire | पुणे के पिसोली इलाके में स्थित फर्निचर गोदाम में भयानक आग; लगभग 3 घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाने में मिली सफलता