Pune Crime | पुणे के ‘मटका किंग’ हत्या मामले में भाजपा के ‘गोल्डन  मैन’ की गिरफ्तारी; मचा हड़कंप

पुणे/शिरवल : पुणे (Pune Crime) के मटका किंग संजय पाटोले (Matka King Sanjay Patole) के हत्या मामले में पुणे के भाजपा पदाधिकारी (BJP Office Bearer) व गोल्डन मैन (Golden Man) को सातारा पुलिस (Satara Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। अमोल बंडोपंत हुलावले (Amol Bandopant Hulawale) (उम्र 36, नि. कात्रज) इस गोल्डन मेन का नाम है। भारती विद्यापीठ (Bharati Vidyapeeth) इलाके में अमोल हुलावले गोल्डन मैन के रूप में जाना जाता (Pune Crime) है।

 

इससे पहले अमोल हुलावले के खिलाफ फरासखाना (Faraskhana Police Station), हिंजवडी (Hinjewadi Police Station), दत्तवाडी पुलिस थाने  (Dattawadi Police Station) में मारपीट का मामला दर्ज है। फरासखाना पुलिस ने उसे अवैध रूप से पिस्तौल (Pistol) रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। साथ ही ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने मारपीट के मामले में दत्तवाडी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था।

 

शंकरा फाउंडेशन (Shankara Foundation) के माध्यम से उसने राजनीतिक सामाजिक काम की शुरुआत की। अखिल भारतीय मराठा महासंघ (All India Maratha Federation) के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। भाजपा (BJP) के माथाडी ट्रान्सपोर्ट (Mathadi Transport) और सुरक्षा रक्षक जनरल कामगार यूनियन (Security Guard General Workers Union) का पश्चिम महाराष्ट्र प्रदेश (West Maharashtra Pradesh)  कार्याध्यक्ष है।

 

मटका किंग संजय पाटोले के हत्या मामले (Matka King Sanjay Patole Murder Case) में शिरवल पुलिस (Shirwal Police) ने इससे पहले 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। पैसों के लेनदेन में उसकी हत्या की गई थी।

 

तरबेज महमूद सुतार (Tarbez Mehmood Sutar), किरण बबनराव सालुंखे (Kiran Babanrao Salunkhe), विकी राजेंद्र जाधव (Vicky Rajendra Jadhav), शंकर उर्फ तात्या आश्रुबा पारवे (Shankar alias Tatya Ashruba Parve), नितीश उर्फ रित्या सतीश पतंगे (Nitish alias Ritya Satish Patange) और राकेश सुरेश गायकवाड (Rakesh Suresh Gaikwad) को गिरफ्तार किया गया है। उन लोगों से पूछताछ करने के बाद अमोल हुलावले (Amol Hulawale) का नाम सामने आया। उसके बाद शिरवल पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया।

 

अमोल हुलावले आगामी मनपा चुनाव में लड़ने की तैयारी कर रहा था। इस दृष्टि से उसने कात्रज (Katraj) परिसर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा (Pune Crime) था।

 

 

 

TET Exam Scam | टीईटी फर्जीवाड़े में आरोपी IAS सुशील  खोडवेकर की जमानत याचिका खारिज

NCP Nawab Malik | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक से ईडी की पूछताछ; दाऊद के भाई इकबाल कासकर की जांच के बाद ED ने उठाया कदम