Pune Crime Branch Police | पुणे के वेदांती  फैमिली गार्डन रेस्टोरेंट  के पास शातिर अपराधी पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई 

पुणे (Pune News), 21 अगस्त : शातिर अपराधी को पुणे क्राइम ब्रांच यूनिट (Pune Crime Branch Police ) 3 ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  आरोपी के पास से पुलिस (Police) ने एक देसी पिस्तौल व एक राउंड कारतूस सहित कुल 40 हज़ार 400 रुपए का माल जब्त किया है।  गुरुवार को क्राइम ब्रांच पुलिस (Pune Crime Branch Police) ने यह कार्रवाई वेदांती  फैमिली गार्डन रेस्टोरेंट व बार (Vedanti’s Family Garden Restaurant & Bar) के पास सार्वजनिक रोड पर की।

 

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहन बालासाहेब गबदुले (Rohan Balasaheb Gabdule) (उम्र 27, नि – मारुती मंदिर के बगल में, किरकिटवाडी, तहसील- हवेली ) है।  आरोपी हवेली पुलिस स्टेशन (Haveli Police Station) में रिकॉर्ड अपराधी है।  उसके खिलाफ एक केस दर्ज हैं।  आरोपी के खिलाफ वारजे मालवाड़ी पुलिस स्टेशन (Warje Malwadi Police Station) में आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत केस दर्ज किया गया है।

क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के पुलिस (Crime Branch Unit 3 Police) अधिकारी और कर्मचारी वारजे मालवाड़ी पुलिस स्टेशन की सीमा में गश्त लगा रहे थे।  इसी दौरान पुलिसकर्मी दीपक क्षीरसागर को शातिर अपराधी रोहन  गबदुले (Rohan Gabdule) के वेदांती रेस्टोरेंट के पास के सार्वजनिक रोड पर खड़े होने और उसके पास पिस्तौल होने की जानकारी  मिली।  मिली जानकारी के अनुसार जाल बिछाकर उसे कब्जे में लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस सहित कुल 40 हज़ार 400 का माल मिला जिसे जब्त  कर लिया गया।

यह कार्रवाई अपर पुलिस कमिश्नर (क्राइम ) अशोक मोराले, डीसीपी श्रीनिवास घाडगे, सहायक पुलिस कमिश्नर सुरेंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अभय महाजन, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अमृता चवरे, पुलिस सब इंस्पेक्टर दत्तात्रय काले, पुलिस अंमलदार, सहायक पुलिस फौजदार निंबालकर, पुलिस हवलदार संतोष क्षीरसागर, पुलिस नाइक कल्पेश बनसोडे, प्रकाश कटटे, सुजीत पवार, महिला पुलिसकर्मी भाग्यश्री वाघमारे की टीम ने की।

 

 

Pune Crime | पुणे के उद्योजक गायकवाड़ बाप-बेटे को इतने दिनों की पुलिस कस्टडी

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार