Pune Crime | व्यवसायी को फिरौती के लिए फोन पर धमकी

पिंपरी : Pune Crime | एक कारोबारी को फोन पर फिरौती के लिए धमकी मिलने की जानकारी सामने आने से पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में खलबली मच गई है। धमकी देनेवाले ने खुद को ‘कंपनी’ का आदमी बताकर कहा कि अगर बेटे की जान प्यारी है तो पैसे भेज दो। मंगलवार को दोपहर तीन बजे के करीब चिंचवड़ में यह घटना (Pune Crime) घटी। इस बारे में बाबू सायबन्ना म्हेत्रे (Babu Saibanna Mhetre) (56, निवासी मोहननगर, चिंचवड, पुणे) की शिकायत पर पिंपरी पुलिस (Pimpri Police) ने 8805226869 इस मोबाइल नंबर से फोन करनेवाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला (Case) दर्ज किया है।

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर कारोबारी बाबू म्हेत्रे को उनके मोबाइल पर 8805226869 इस नँबर से एक फोन आया। इसमें सामने वाले ने कहा कि तुम्हारे बेटे की गाड़ी का नँबर 0059 है अगर उसकी जान प्यारी है तो पैसे भेज दो। फोन करनेवाले ने खुद को मुंबई से ‘कंपनी’ का आदमी बताया। पैसों के लिए कब फोन करुं, यह भी पूछा।

 

 

इसके बाद म्हेत्रे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस यह जानने में जुटी है कि फोन करनेवाला व्यक्ति अंडरवर्ल्ड की किस कंपनी से जुड़ा हुआ है? सहायक पुलिस निरीक्षक राजू ठुबल (Raju Thubal) मामले की जांच में जुटे हैं।

 

 

 

Pune Crime | जुन्‍नर तालुका के अनंत ग्रामीण सहकारी पतसंस्‍था में पड़े डाके की प्राथमिक जांच पूरी, IG म्‍नोज लोहिया ने दी जानकारी

 

Retired ACP Shamsher Khan Pathan | 26/11 हमले के वक्‍त परमबीर सिंह ने आतंकी कसाब का मोबाइल छिपाया ; रिटायर्ड ACP शमशेर खान पठान का आरोप

 

Anti Corruption Bureau Nashik | जमानत दिलाने के लिए 10 हजार की रिश्‍वत लेते पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर और कांस्टेबल एसीबी के जाल में फंसे

 

Pune Crime | जुन्‍नर तालुका में दिन-दहाड़े पतसंस्‍था में हथियारबंद डाका ! फायरिंग में मैनेजर की मौत ; परिसर में मची खलबली