Pune Crime | पुणे के चिंचवड़ स्टेशन में बिल्डर के कार्यालय के सामने कॉन्ट्रैक्टर ने की आत्महत्या ! राजेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, राहुल भंडारी, अजीत गायकवाड़, अभिजीत गायकवाड़, सचिन किल्लेदार, ललित जैन सहित 8 लोगो के खिलाफ FIR 

पुणे (Pune News), 27 अगस्त : बिल्डर द्वारा कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम पर किये गए काम के पैसे नहीं दिए जाने पर कॉन्ट्रैक्टर ने दो दिन आंदोलन (Pune Crime) किया। दो दिन आंदोलन करने के बाद भी जब बिल्डर ने पैसे नहीं दिए (Pune Crime) तो कॉन्ट्रैक्टर ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। यह चौंकाने वाली घटना चिंचवड़ स्टेशन (Chinchwad Station) में बुधवार की सुबह घटी। इस मामले में निगड़ी पुलिस स्टेशन (Nigdi Police Station) में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

आत्महत्या करने वाले कॉन्ट्रैक्टर का नाम प्रवीण पंडित पाटिल (Praveen Pandit Patil) है। इस मामले में राजेश जगदीशप्रसाद अग्रवाल (Rajesh Jagdishprasad Agarwal), संतोष रामावतार अग्रवाल (Santosh Ramavtar Agarwal), राहुल भंडारी (Rahul Bhandari), अजीत सुभाष गायकवाड़ (Ajit Subhash Gaikwad), अभिजीत गायकवाड़ (Abhijit Gaikwad), सचिन किल्लेदार (Sachin Killedar) और ललित जैन ( Lalit Jain) इन 8 लोगों के खिलाफ निगड़ी पुलिस स्टेशन (Nigdi Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  मृतक प्रवीण पाटिल के साले विनोद भाऊराव पाटिल (Vinod Bhaurao Patil) (उम्र 48, नि – बंगला नंबर 9, झेड पी कॉलोनी, नेशनल हाईवे नंबर 6, जलगांव) ने शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण पाटिल ने आरोपियों के पास कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम (Contract System) पर काम किया था। पाटिल का आरोपियों पर 1 करोड़ 94 लाख 1 हज़ार 616 रुपए बकाया था। काम कराने के बाद भी आरोपियों ने पाटिल के पैसे नहीं दिए। इसके लिए उन्होंने बार-बार प्रयास किया। लेकिन अग्रवाल सहित अन्य ने पैसे देने में टालमटोल की। आख़िरकार पाटिल ने अग्रवाल के चिंचवड़ स्टेशन के कार्यालय के पास मंगलवार 24 अगस्त को आंदोलन पर बैठ गए थे। दिन भर आंदोलन (Protest) करने के बाद भी आरोपियों ने उनके पैसे नहीं दिए।
इसके बाद प्रवीण पाटिल ने बुधवार की सुबह सवा छह बजे जहरीली दवा खा ली। उन्हें  तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।  लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत (Death) हो गई।  प्रवीण पाटिल ने आत्महत्या (Suicide) करने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है।  इसमें आरोपियों का नाम लिखा है। इस आधार पर 8 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।  मामले की  जांच निगड़ी पुलिस (Nigdi Police) कर रही है।

 

 

Pune Crime | पुणे के बोलाई माता मंदिर से चोरी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, पुणे पुलिस की कार्रवाई

Pune Crime | पुणे के चतुश्रृंगी में बेटा नहीं होने के कारण ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित, बहू की आत्महत्या मामले में 4 लोगों पर FIR