Pune Crime | पुणे में नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री करने वाले चार लोग क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, 2 लाख का मेफेड्रोन जब्‍त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | शहर के विभिन्‍न भागों में मेफेड्रोन, एमडी की बिक्री की तैयारी कर रहे दो तस्‍करों को क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्‍स सेल एक ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उनसे नशीला पदार्थ खरीदने वाले दो अन्‍य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. दो अलग अलग कार्रवाई में 2 लाख का मेफेड्रोन जब्‍त किया गया है. (Pune Crime)

 

एंटी नारकोटिक्‍स सेल एक अपनी सीमा में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान कोरेगांव पार्क परिसर में एमडी तस्‍कर के होने की जानकारी टीम को मिली. इसके आधार पर टीम ने जाल बिछाकर ऋषिकेश अनिल पासलकर (25 नि. अपर डेपो, बिबवेवाडी) को कब्‍जे में ले लिया. उसके पास से 1 लाख 5 हजार का 7 ग्राम एमडी, मोबाइल सहित 1 लाख 10 हजार का माल जब्‍त किया गया. इसके अलावा उसके द्वारा मेफेड्रोन बेचे गए प्रणव प्रकाश ठाकुर (नि. रविवार पेठ) के बारे में जानकारी मिली.

 

रविवार पेठ परिसर में टीम ने विशाल नंदकुमार शिंदे (41 नि. शुक्रवार पेठ) को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 लाख 15 हजार का 7 ग्राम मेफेड्रोन जब्‍त किया. उसके पास से बाइक, मोबाइल सहित कुल 2 लाख 15 हजार का माल जब्‍त किया गया. एमडी खरीदने वाले जुनेद अफजल खान (नि. रविवार पेठ ) सहित दो पर कार्रवाई कर टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. (Pune Crime)

यह कारवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे,
सहायक पुलिस आयुक्त गजानन टोम्पे के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड,
सहायक पुलिस निरीक्षक शैलजा जानकर, लक्ष्मण ढेंगले, मनोज कुमार सालुंके, विशाल दलवी,
पांडुरंग पवार, संदीप शिर्के, राहुल जोशी, प्रवीण उत्तेकर, मारुती पारधी, विशाल शिंदे,
सचिन मालवे, संदेश काकडे, रेहाना शेख, नितेश जाधव, योगेश मोहिते की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Crime | Crime branch arrests four people who were buying and selling narcotic drugs in Pune, Mephedrone worth 2 lakhs seized

 

 

इसे भी पढ़ें

 

सीरत कपूर ने FDCI x लैक्मे फैशन वीक में उड़ा दिए सबके होश, दिए सिज़लिंग पोज

Warina Hussain | वरीना हुसैन ने की अपनी अगली फिल्म ‘यारियां 2’ की घोषणा करी