Pune Crime | डाका डालने की तैयारी कर रहे अंतरराज्य गैंग को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, 20 मोबाइल जब्त

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Pune Crime | पेट्रोल पंप पर डाका डालने की तैयारी कर रहे दूसरे राज्य के शातिर अपराधियों के गिरोह को क्राइम ब्रांच यूनिट एक की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 7 लोगों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो लाख का माल जब्त किया गया है। क्राइम ब्रांच ने यह करवाई गुरुवार 18 अगस्त को मंगलवार पेठ में की। (Pune Crime)

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशोककुमार दिनेश महातु (35 नि. फुलकाहा, ता. कन्होळी, जि. सीतामढ़ी, बिहार), आजादकुमार रमेशकुमार महातु (25 नि. ममलखा, ता. घोघा, जि. भागलपुर, बिहार), विजय गगनदेव महातु (29 नि. गांधीनगर, पुरानी दिल्ली), अबोधकुमार चालीतर महातु (19. नि. श्रीनगर छरापट्टी, बेगूसराय, बिहार), चंदनकुमार फेनतुस महातु (22 नि. मुकबिरा चायटोला, जि. मुगेर, बिहार), अनिवाशकुमार धिरेंनदर रवि (22 नि. बिष्णुपुर आधार, जि. सीतामढ़ी, बिहार), सुरेशकुमार नथुनी महातु (20 नि. नंदरामपाल, नई दिल्ली) है। आरोपियों के खिलाफ समर्थ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

 

क्राइम ब्रांच यूनिट एक के पुलिस अंमलदार अनिकेत बाबर को जानकारी मिली कि पेट्रोल पंप पर डाका डालने की तैयारी कर रहे कुछ लोग मंगलवार पेठ के सार्वजनिक रोड में रुके है। इसके अनुसार टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों को कब्जे में लिया। उनके पास से विभिन्न कंपनियों का 8 मोबाइल, कोयता, चाकु, सत्तुर, मिरची पाउडर, नायलॉन रस्सी सहित 94 हजार 780 रुपए का माल जब्त किया है। (Pune Crime)

आरोपियों की पुलिस कस्टडी लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद आरोपियों से दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, मुंबई , गुजरात में ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों से चोरी के 1 लाख 7 हजार रूपए का 20 मोबाइल जब्त किया गया है।
इनमे से दो मोबाइल पुणे शहर से चोरी की जानकारी सामने आई है।
यह गिरोह ट्रेन में सफर के दौरान भीड़भाड़ में मोबाइल चोरी करने वाला अंतरराज्य गैंग है।
साथ ही आरोपियों ने हैदराबाद, गुजरात, मुंबई, दिल्ली में मोबाइल चोरी की है।
पुलिस का कहना है आरोपियों से अन्य कई मामलों का खुलासा हो सकता है ।
आरोपी विजय गगनदेव महातु और अशोक कुमार महातु के खिलाफ दिल्ली और सिकंदराबाद के पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी और लूटपाट के 8 मामले दर्ज है।

यह कारवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता,
सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक ,
अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले,
पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे ,
सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम -1 गजानन टोम्पे के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संदीप भोसले,
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर आशीष कवठेकर,
सब इंस्पेक्टर सुनील कुलकर्णी, संजय गायकवाड,
पुलिस अंमलदार अनिकेत बाबर, राहुल मखरे, शशिकांत दरेकर, दत्ता सोनावणे,
अभिनव लडकत, शुभम देसाई, निलेश साबळे, विठ्ठल साळुंखे, अजय थोरात, महेश बामगुडे, अय्याज दड्डीकर, रुक्साना नदाफ ने की।

 

Web Title :- Pune Crime | crime branch seizes 20 mobile phones from gajaad inter state gang preparing for robbery

 

इसे भी पढ़ें

 

Ajit Pawar | घाव मेरा गहरा है, अगला नंबर तेरा है, बारामती में हुई हत्या का मामला विधासभा में उठा,; अजीत पवार ने कहा

 

RMD Foundation | उवसग्गहरं स्त्रोत्र’  का पाठ करने से सभी दुख पीड़ा दूर होती है – शोभा धारीवाल

 

Minor Girl Gang Rape In Pune | पुणे जिले की चौंकाने वाली घटना ! मक्के के खेत में जबरन ले जाकर नाबालिग लड़की से गैंगरेप