Pune Crime | पुणे के डेक्‍कन में 37 लाख की ठगी मामले में श्री ट्रेडर्स के प्रदीप म्‍हात्रे और विजन आईटी सॉल्‍युशन के जयेश म्‍हात्रे के खिलाफ केस दर्ज

पुणे : Pune Crime | किराये पर लिए 119 लैपटॉप दूसरी कंपनी को बेचकर डेक्‍कन जिमखाना (Deccan Gymkhana) के डाटा केयर कॉर्पोरेशन कंपनी (Data Care Corporation Company) को 37 लाख 31 हजार रुपए का चूना लगाने का मामला (Pune Crime) सामने आया है. इस मामले में डेक्‍कन पुलिस (Deccan Police) ने श्री ट्रेडर्स (Shree Traders) और विजन आर्इटी सॉल्‍युशंस (Vision IT Solutions)  इन दो कंपनियों के डायरेक्‍टर्स के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है.

इस मामले में श्री ट्रेडर्स कंपनी के डायरेक्‍टर प्रदीप जर्नादन म्‍हात्रे (नि. चिंचवड़) और विजन आइटी सॉल्‍युशंस के डायरेक्‍टर जयेश दिवाकर म्‍हात्रे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में जीवन महादेव कदम (नि. सनसिटी रोड, सिंहगढ़ रोड) ने शिकायत दर्ज कराई है. आरोपियों श्री ट्रेडर्स  और विजन आइटी सॉल्‍युशंस ने डिसीसी कंपनी का विश्‍वास हासिल कर उनके पास से 119 लैपटॉप किराये पर लिया. 26 अगस्‍त 2020 से 3 नवंबर 2020 की अवधि में डिसीसी कंपनी को बगैर कोई जानकारी दिए 70 लैपटॉप स्‍वेफ्टा कॉम्‍प्‍युटर्स चिंचवड़ व 49 लैपटॉप इन्फिनिटी कॉम्‍प्‍युटर्स चिंचवड़ कंपनी को बेच दिया.

आरोपियों ने इस अवधि में लैपटॉप का 7 लाख 56 हजार रुपए किराया और लैपटॉप की कीमत 29 लाख 75 हजार 68 मिलाकर कुल 37 लाख 31 हजार रुपए की ठगी की.

 

Maharashtra Cabinet Reshuffle | अधिवेशन से पहले मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल ?; कांग्रेस के दो मंत्री बदलेंगे, इन चेहरों को मिलेगा मौका

Pune Crime | पुणे के वानवड़ी में चोरों ने दिन-दहाड़े महिला का गहना गायब किया 

Nanded Crime | महाराष्‍ट्र के नांदेड में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पिता की हत्‍या