Pune Crime | ससुरालवालों से तंग आकर 22 वर्षीय विवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान

वडगांव कांदली (Vadgaon Kandali News) : ससुरालवालों से परेशान (Pune Crime) होकर एक विवाहिता ने कुएं में कूद कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। नेहा अमोल पवार (Neha Amol Pawar) (उम्र 22) मृतक का नाम है। वहीं आत्महत्या (Pune Crime) के लिए प्रवृत्त करने के मामले में पुलिस ने पति, सास, ससुर, देवर के साथ ही 7 लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया है। यह जानकारी सहायक पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज ताटे (Assistant Police Inspector Prithviraj Tate) ने दी है।

 

वडगांव कांदली (Vadgaon Kandali) में रहनेवाले पति अमोल अनंथा पवार (Amol Anantha Pawar), ससुर अनंथा हरिभाऊ पवार (Anantha Haribhau Pawar), सास कमल अनंथा पवार (Kamal Anantha Pawar), देवर प्रवीण अनंथा पवार (Praveen Anantha Pawar), देवरानी निर्मला प्रवीण पवार (Nirmala Praveen Pawar), सुप्रिया नितीन पवार (Supriya Nitin Pawar), चचेरे ससुर भिकाजी हरिभाऊ पवार (Bhikaji Haribhau Pawar) (सभी नि वडगांव कांदली) आरोपियों के नाम हैं।

 

पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वडगाव कांदली में संदीप वसंत पाचपुते की बेटी नेहा व अमोल की शादी मार्च 2020 में हुई थी। विवाह के बाद आरोपी ने नेहा का शारीरिक व मानसिक शोषण किया। ससुराल वाले उसे बहुत परेशान कर रहे थे जिस वजह से नेहा 19 अगस्त को घर से गायब हो गई। शनिवार 21 अगस्त को उसका शव उसके घर के पास स्थित कुएं में मिला।

इस मामले में नेहा के पिता संदीप पाचपुते द्वारा दी गई शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नवनियुक्त पुलिस निरीक्षक विलास देशपांडे (police inspector Vilas Deshpande) के मार्गदर्शन में फौजदार धनवे इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

 

Anil Deshmukh | अनिल देशमुख की फिर बढ़ी मुश्किलें, दो साथियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Maharashtra Politics | 14 महीने तक मंत्रालय नहीं आने वाले मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कैसे हो गए ? भाजपा का हल्लाबोल