Pune Crime | बारामती तालुका में एक्सटॉरशन और बलात्कार के मामले का आरोपी मनोहर मामा भोसले गिरफ्तार ; सातारा के लोणंद से एलसीबी ने कब्जे ले लिया 

पुणे (Pune News), 11 सितंबर : Pune Crime | संत श्री बालुमामा का अवतार बताकर बारामती तालुका के युवक के साथ ठगी (Fraud) करने के मामले में मनोहर भोसले (Manohar Bhosle) उर्फ़ मनोहर मामा (उम्र 39) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  केस दर्ज होने के बाद से मनोहर मामा फरार हो गया था. उसे पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) के स्थानीय क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने सातारा के लोणंद से कब्जे में लिया है। उसे बारामती तालुका पुलिस स्टेशन (Baramati Taluka Police Station) में दर्ज केस मामले में गिरफ्तार किये जाने की जानकारी पुणे ग्रामीण पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख (Pune Rural Police Superintendent Dr. Abhinav Deshmukh) ने पुलिसनामा (Pune Crime) से बात करते हुए दी है।

 

मिली जानकारी के अनुसार मनोहर मामा (Manohar Mama), विशाल वाघमारे (Vishal Waghmare) उर्फ़ नाथबाबा और ओंकार देशमुख (Omkar Deshmukh) के खिलाफ बारामती तालुका पुलिस स्टेशन में ठगी सहित महाराष्ट्र नरबलि (Maharashtra Narbali) व अन्य अमानुष, अनिष्ट व जादू टोना के मामले में केस दर्ज किया गया है।

बारामती (Baramati) तालुका के 23 वर्षीय युवक के पिता की बीमारी का फायदा उठाते हुए मनोहर भोसले ने खुद को बालुमामा का अवतार बताकर खरात के पिता के गले की थाइराइड कैंसर ठीक करने का झांसा दिया।  विशाल वाघमारे, शिंदे से मिलकर शिकायतकर्ता से समय-समय पर 2 लाख 51 हज़ार रुपए लिए।  पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख (Superintendent of Police Dr. Abhinav Deshmukh), बारामती के अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट मिलिंद मोहिते (Additional Superintendent of Police Milind Mohite) के मार्गदर्शन में स्थानीय क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक शेलके ( Police Inspector Ashok Shelke), बारामती तालुका पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर महेश (Inspector Mahesh) ने कार्रवाई की।

 

 

 

Pune | पुलिस को देखते ही लगा झटका; ऐसी हुई मनोहर मामा भोसले की गिरफ्तारी

Pune Crime | पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के आईटी कंपनी मालिक से 9 लाख रुपए का हफ्ता लेते कुख्यात गजा मारने गिरोह के खास को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया